Amazon पर इस दिन शुरू होगी Prime Day Sale, सस्ते मिलेंगे AC, TV, फ्रिज और स्मार्टफोन


Amazon Prime Day Sale 2025
Image Source : FILE
अमेजन प्राइम डे सेल

Amazon Prime Day 2025 Sale की डेट आ गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल अगले महीने आयोजित की जाएगी। 3 दिन चलने वाले इस सेल में यूजर्स को सस्ते में स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज और कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन सस्ते में मिलेंगे। इसके अलावा लैपटॉप्स, वियरेबल डिवाइसेज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर भी अच्छा ऑफर दिया जाएगा। इस सेल में यूजर्स को एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस सेल के दौरान कोई प्रोडक्ट खरीदने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Amazon Prime Day Sale अगले महीने 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। तीन दिन चलने वाले इस सेल में यूजर्स को SBI और ICICI बैंक कार्ड पर बेस्ट ऑफर्स दिए जाएंगे। यह सेल 12 जुलाई रात 12 बजे से लेकर 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक आयोजित की जाएगी। अमेजन की यह सेल केवल Prime मेंबरशिप वाले यूजर्स के लिए है। इसमें आम यूजर्स को सेल में मिलने वाली डील्स और ऑफर्स नहीं मिलेंगे।

स्मार्टफोन पर ऑफर

अमेजन पर आयोजित होने वाली इस अपकमिंग सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 13s, iQOO Neo 10, iPhone 15, iPhone 16 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Tab S9 FE, OnePlus Pad, iPad आदि की खरीज पर भी अच्छी डील मिल सकती है।

Amazon Prime Day Sale 2025

Image Source : AMAZON

अमेजन प्राइम डे सेल

AC पर ऑफर

अमेजन प्राइम डे सेल में यूजर्स Samsung, LG, Daikin, Voltas, Bluestar जैसे ब्रांड्स के विंडो और स्प्लिट एसी की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल सकता है। हर ब्रांड के 1 टन, 1.5 टन या 2 टन वाले एसी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। ये एसी MRP से आधी कीमत में मिल सकते हैं।

होम अप्लायंसेज

एसी के अलावा स्मार्ट टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेब, वॉशिंग मशीन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और होम अप्लायंसेज की खरीद पर भी अच्छा ऑफर मिल सकता है। इन प्रोडक्ट्स को आप 70 से 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Amazon Prime का शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये से शुरू होता है। 399 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने यानी पूरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिल जाती है। वहीं, अमेजन प्राइम लाइट के लिए 799 रुपये ईयरली देना होगा। स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप का ईयरली प्लान 1,499 रुपये में आता है। मंथली प्लान की बात करें तो स्टैंडर्ड प्लान 299 रुपये महीने से शुरू होता है।

यह भी पढ़ें –

Motorola Edge 50 Ultra की औंधे मुंह गिरी कीमत, एक झटके में 15000 रुपये सस्ता हो गया 12GB रैम वाला फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *