Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए शुभांशु शुक्ला कब भरेंगे उड़ान? सामने आई नई तारीख


अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
Image Source : FILE PHOTO AND NASA
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 mission) 25 जून को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की ओर से दी गई है।

जानिए क्या कहा NASA ने?

नासा के एक बयान में कहा गया, ‘नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ के लॉन्चिंग के लिए बुधवार 25 जून को तड़के लॉन्चिंग का समय निर्धारित किया है।’ 

शुक्ला के साथ-साथ और कौन-कौन है शामिल?

एक्सिऑम-4 कॉमर्सियल मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं। हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं। 

कई बार टाली गई लॉन्चिंग

इस मिशन के तहत लॉन्चिंग मूलतः 29 मई को होना था लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे 8 जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया। 

इसके पहले 22 जून थी तारीख

इसके बाद लॉन्चिंग की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई और फिर नासा द्वारा रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए लॉन्चिंग की तारीख 22 जून तय की गई। 

कैनेडी स्पेस सेंटर से होनी है लॉन्चिंग

यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए’ से प्रक्षेपित किया जाएगा। नासा ने कहा कि ‘डॉकिंग’ समय गुरुवार 26 जून को लगभग सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे) होगा। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *