SSC CHSL 2025: नोटिफिकेशन जारी, 3 हजार से ज्यादा वैकेंसी; पढ़ें यहां इससे जुड़ी हर एक डिटेल


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने CHSL परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2025 के लिए 18 जुलाई तक ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं जोकि इसकी लास्ट डेट है।

कुछ महत्वपूर्ण तारीखें और विवरण 

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीखें: 23 जून से 18 जुलाई (रात 11 बजे)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख और समय: 19 जुलाई (रात 11 बजे)
  • आवेदन पत्र में सुधार और सुधार शुल्क के भुगतान की तारीखें: 23 से 24 जुलाई (रात 11 बजे)
  • टियर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम: 8 से 18 सितंबर
  • टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम: फरवरी-मार्च, 2026

वैकेंसी डिटेल

इस साल एसएससी सीएचएसएल लगभग 3,131 रिक्तियों(टेंटेटिव) के लिए आयोजित किया जाएगा। एसएससी ने कहा कि रिक्तियों की अंतिम संख्या नियत समय में निर्धारित की जाएगी और यदि कोई हो तो अपडेट की गई रिक्तियों के साथ-साथ पद और श्रेणीवार विवरण ssc.gov.in पर नियत समय में साझा किया जाएगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ पद के लिए उम्मीदवारों को गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता प्राप्त करनी होगी।

आवेदन शुल्क

SSC CHSL 2025 आवेदन शुल्क ₹100 है। आरक्षण के लिए पात्र महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। 

आवेदन पत्र भरने में किसी भी कठिनाई के मामले में कॉल करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 18003093063

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *