Tatkal Ticket Rules: काउंटर से तत्काल टिकट खरीदने के लिए क्या होंगे नियम, 15 जुलाई से बदल रहा है सिस्टम


Tatkal Ticket, Tatkal Ticket rules, indian railways, irctc, online train ticket, online train ticket

Photo:EAST COAST RAILWAY काउंटर से तत्काल टिकट के लिए कब लागू होंगे नए नियम

Tatkal Ticket Rules: ऑनलाइन तत्काल टिकट सिस्टम में लंबे समय से चल रही धांधली पर आखिरकार रेलवे ने संज्ञान ले ही लिया। रेलवे इस धांधली पर लगाम कसने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव कर रही है, ये नए बदलाव 15 जुलाई से लागू हो जाएंगे। खास बात ये है कि रेलवे सिर्फ ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए ही नहीं बल्कि रेलवे काउंटर और एजेंट से बुक कराए जाने वाले तत्काल टिकट के नियमों को भी बदलने जा रही है। अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपको एक नए नियम का पालन करना होगा। आइए जानते हैं।

काउंटर से तत्काल टिकट के लिए कब लागू होंगे नए नियम

तत्काल टिकट की मारामारी के बीच सिस्टम में अहम बदलाव होने जा रहे हैं। रेलवे को उम्मीद है कि इन बदलावों से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में धांधली खत्म हो जाएगी। 15 जुलाई से लागू हो रहे नए नियमों के तहत, रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। यानी 15 जुलाई से जब आप रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने जाएंगे तो आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को सिस्टम पर फीड करने के बाद ही आपकी टिकट बुक होगी।

तत्काल विंडो खुलने के 30 मिनट बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे एजेंट

इसके अलावा, एजेंट के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी ओटीपी ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। एजेंट से तत्काल टिकट बुक कराते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि टिकट एजेंट, बुकिंग खुलने के 30 मिनट के बाद ही आपके लिए टिकट बुक कर पाएंगे। बताते चलें कि एसी क्लास में तत्काल टिकट बुक करने के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10.00 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11.00 बजे खुलती है। नियमों के हिसाब से एजेंट एसी टिकट 10.30 बजे और नॉन-एसी टिकट 11.30 बजे बुक कर पाएंगे। इसके साथ ही, ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *