Vivo ने 10000 रुपये से कम में लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन


Vivo T4 Lite 5G
Image Source : FILE
वीवो टी4 लाइट

Vivo ने भारत में 10000 रुपये से भी कम में तगड़े फीचर वाला 5G फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी का यह फोन 8GB रैम, 6000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Vivo T सीरीज का यह फोन इस साल लॉन्च हुए Vivo T4 5G का डाउनग्रेड मॉडल है। कंपनी का दावा है कि इस सेग्मेंट में 6000mAh बैटरी वाला यह सबसे सस्ता फोन है।

कितनी है कीमत?

वीवो ने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 2 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इस फोन को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसे दो कलर ऑप्शन प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड में पेश किया गया है।







Vivo T4 Lite 5G कीमत
4GB RAM + 128GB 9,999 रुपये
6GB RAM + 128GB 10,999 रुपये
8GB RAM + 256GB 12,999 रुपये

Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स

वीवो का यह फोन 6.74 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन HD+ यानी 720×1600 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।

वीवो का यह बजट फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके बैक में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, डुअल 5G, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

यह फोन IP64 रेटेड है और इसमें SGS 5 स्टार एंटी फॉल प्रोटेक्शन के साथ-साथ MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Garena Free Fire MAX के नए Redeem Codes, फ्री में पाएं Emotes, Pets और Vouchers





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *