आंध्र प्रदेश में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या


Raja Raghuvanshi type murder in Andhra Pradesh wife along with her lover killed her husband
Image Source : INDIA TV
तेजेश्वर और उसकी पत्नी ऐश्वर्या की तस्वीर

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की खबर ने देश को हिलाकर रख दिया था। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां पुलिस को एक व्यक्ति की लाश कुरनूल जिले के पन्यम कस्बे के पास मिली। पुलिस ने जब शिनाख्त की तो मृतक की पहचान तेजेश्वर के रूप में हुई जो कि पेशे से भूमि सर्वेक्षक था। तेजेश्वर के परिजनों ने पहले तो तेजेश्वर के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई। इस दौरान तेजेश्वर के परिजनों ने तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव पर हत्या करने का आरोप लगाया। 

पीड़ित परिजनों का आरोप

पीड़ित परिवार ने कहा कि ऐश्वर्या और उसके प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमल राव ने आंध्र प्रदेश में तेजेश्वर की हत्या की। साजिश के तहत तेजेश्वर को पहले तो उन्होंने जमीन सर्वे करने के लिए बुलाया। इसके बाद जब तेजेश्वर वहां पहुंचा तो उसकी हत्या गला रेतकर कर दी गई और पेट में चाकू घोंप दिया गया। अपनी जांच में पुलिस ने पाया है कि अपनी शादी के एक महीने के भीतर ऐश्वर्या ने एक शादीशुदा बैंक मैनेजर के साथ मिलकर अपने पति को खत्म करने की साजिश रची और इसके लिए तीन लोगों को काम पर रखा। अधिकारी ने बताया कि ऐश्वर्या और तिरुमल राव समेत कुल 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। 

हत्या के बाद ऐश्वर्या और उसके प्रेमी का लद्दाख भागने का था प्लान

पुलिस के मुताबिक, तिरुमल राव को ये लग रहा था कि पीड़ित के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उसका शव कभी नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी उसके पास भागने की योजना तैयार थी। कथित रूप से उसनें बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लिया था और ऐश्वर्या के साथ लद्दाख भागने के लिए उसने टिकट की बुकिंग करा रखी थी। पुलिस ने बताया कि राव ने पहले अपनी पत्नी को खत्म करने की योजना बनाई थी, जिससे उसने आठ साल पहले शादी की थी, क्योंकि दंपति के कोई बच्चे नहीं थे। ऐसा भी दावा किया जाता है कि ऐश्वर्या की मां सुजाता के साथ भी तिरुमल राव के संबंध थे। ऐश्वर्या ने अपनी मां की अनुपस्थिति में नौकरी पर उनकी जगह ली थी और यहीं से दोनों के बीच संबंध बने। 

शादी से पहले घर से भाग गई थी ऐश्वर्या

कथित तौर पर ऐश्वर्या की मां उनके इस रिश्ते के खिलाफ थी और ऐश्वर्या पर तेजेश्वर से शादी करने का दबाव भी बनाया। लेकिन ऐश्वर्या इसके लिए तैयार नहीं थी। उसके घर से भाग जाने के बावजूद उसे वापस लाकर उसकी मां ने तेजेश्वर से उसकी शादी कराई। यह शादी इसी साल 13 फरवरी को तय थी। लेकिन कथित तौर पर ऐश्वर्या अपने घर से भाग गई तो बाद में शादी टूट गई। हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को यह विश्वास दिलाया कि वह अपने घर से लापता इसलिए हुई थी क्योंकि उसकी मां दहेज देने में असमर्थ है और उसने जोर देकर कहा कि तेजेश्वर से शादी करने को तैयार है। इसके बाद तेजेश्वर ने ऐश्वर्या के साथ 18 मई को शादी की।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस ने बताया कि फरवरी से जून के बीच ऐश्वर्या और राव के बीच करीब 2000 बार फोन पर बातचीत हुई है। यहां तक की अपनी शादी के दौरान भी ऐश्वर्या लगातार राव से फोन पर बात कर रही थी। जब उसके ससुराल वालों ने उसके इस बर्ताव के लिए उसे डांटा तो उसने तर्क दिया कि वह अपनी मां से बात कर रही थी। अधिकारी ने बताया कि तेजेश्वर के परिवार ने गडवाल में 18 जून को तेजेश्वर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन तब तक तेजेश्वर की हत्या हो चुकी थी। एसपी श्रीनिवास ने बताया, हत्यारे उसे एक जमीन का सर्वेक्षण करने के बहाने कार में ले गए थे। वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा था। तभी उन्होंने उसका गला रेत दिया और उसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद हत्यारों ने तेजेश्वर का शव फोन के जरिए राव को दिखाया और फिर उसे एक नहर में फेंक दिया।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *