आज देशभर में ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाएगी BJP, जानें आपातकाल की 50वीं बरसी पर क्या-क्या कार्यक्रम होंगे


amit shah indira gandhi
Image Source : FILE PHOTO
अमित शाह, इंदिरा गांधी।

आज देश में आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए। आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर बीजेपी ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आपातकाल की 50वीं बरसी पर खास कार्यक्रम होगा। इस दौरान संस्कृति मंत्रालय द्वारा संविधान हत्या दिवस 2025 स्वतंत्रता के इतिहास का एक काला अध्याय का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संस्कृति  मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी नई पीढ़ी को आपातकाल के काले अध्याय की जानकारी देगी। साथ ही बताया जाएगा कि कैसे आम लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे।

आपातकाल की 50वीं बरसी पर क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?

  1. दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी इसमें आने वाले मीसा बंदियों का विशेष स्वागत होगा।
  2. वहीं, यूपी में भी इमरजेंसी की 50वीं बरसी के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे जिसका मकसद लोकतंत्र के इस काले अध्याय की जानकारी देना है।
  3. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता छात्रों से लेकर आम नागरिकों तक पहुंचकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, सांसद, संगठन के पदाधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे।
  4. सीएम योगी आदित्यानाथ लखनऊ में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  5. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रतापगढ़ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बाराबंकी में काला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला दौर

बता दें कि 25 जून 1975 की मध्यरात्रि से ठीक पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने गांधी की सलाह पर उद्घोषणा जारी की थी, जिसे बाद में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया था। इस दौरान कई नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया और प्रेस की आजादी पर भी अंकुश लगा दिया गया था। 21 महीने तक लागू रहे आपातकाल को स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला दौर माना जाता है।

आपातकाल पर क्या बोले सिंधिया?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपातकाल को याद करते हुए परोक्ष रूप से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग संविधान की प्रति लेकर ‘‘घूमते’’ हैं, उस कांग्रेस के नेताओं से हर साल 25 जून को ‘‘पश्चाताप’’ करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आपातकाल जैसे हठधर्मी निर्णय लेकर संविधान को तार-तार किया, जबकि आज भाजपा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।’’ 

यह भी पढ़ें-

‘आपातकाल के समय मैं 11 साल का था, वो दिन कभी नहीं भूलूंगा’, अमित शाह ने संबोधन में कही ये बात

आजाद भारत में 3 बार लगा आपातकाल, बहुत कम लोगों को है पता

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *