
एलेक्स हेल्स
Alex Hales Record: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इस फॉर्मेट 1500 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेल्स ने ये उपलब्धि मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए हासिल की। 25 जून को MLC के जारी सीजन में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स का मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स से हुआ। इस मैच में हेल्स 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका लगाया और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 1500 चौके भी पूरे कर लिए।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड की बात करें तो इस लिस्ट में एलेक्स हेल्स के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही खिलाड़ी जेम्स विंस का नाम है। विंस ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 1373 चौके लगाए हैं। तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर ने 1364 चौके लगाए हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 1210 चौके लगाए हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। टी-20 क्रिकेट में अब तक वह 1196 चौके लगा चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- एलेक्स हेल्स: 1500 चौके
- जेम्स विंस: 1373 चौके
- डेविड वॉर्नर: 1364 चौके
- विराट कोहली: 1210 चौके
- बाबर आजम: 1196 चौके
टी-20 फॉर्मेट में कुछ ऐसे हैं एलेक्स हेल्स के आंकड़े
टी-20 फॉर्मेट में एलेक्स हेल्स के आंकड़े काफी अच्छे हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हेल्स ने अब तक 501 टी-20 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 29.85 के औसत से 13735 रन आए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 86 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 119 रन है। हालांकि MLC के जारी सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह इस सीजन 5 मैचों में सिर्फ 37 रन बना पाए हैं। टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 463 टी-20 मैच में 14562 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत बने इस अनचाहे क्लब का हिस्सा, विराट कोहली-सुनील गावस्कर का नाम भी लिस्ट में
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के माथे पर लगा बड़ा कलंक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा