ट्रंप हुए ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों पर फिदा, बोले- “ओह बॉय, इजरायल को तगड़ा हिट किया, बहुत इमारतें नष्ट कर दीं”


नाटो से इतर साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं)
Image Source : X
नाटो से इतर साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं)

NATO Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल पर घातक हमले करने वाली ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों की जमकर तारीफ की है। एक साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा, इजरायल को बहुत हार्ड हिट किया, ओह बॉय, उन बैलिस्टिक मिसाइलों ने बहुत सारी इमारतें नष्ट कर दीं’।

खामनेई को बिना शर्त सरेंडर कराने वाले ट्रंप के बदले बोल

ट्रंप के इस बयान के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ईरानी मिसाइलों की घातक मार से इजरायल को हो रहे भारी नुकसान के चलते ही उन्होंने दोनों देशों में सीज फायर पर जोर दिया। जबकि इससे पहले ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को बिना शर्त सरेंडर के लिए कहा था। हालांकि खामेनेई ने यह कहकर सरेंडर से इनकार कर दिया था कि ईरान किसी भी देश के आगे झुकता नहीं है, वह सिर्फ अल्लाह के आगे सजदा करता है।  

इजरायल पर ईरान ने दागी कितनी बैलिस्टिक मिसाइलें

इजरायल से छिड़ी जंग में आईडीफ का अनुमान है कि ईरान ने 1000 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इनमें से कई सौ बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। हालांकि, सटीक संख्या और मिसाइलों के प्रकार का सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है। मगर इजरायल से जंग के दौरान ईरान ने कई तरह की घातक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। कुछ प्रमुख बैलिस्टिक मिसाइलों का विवरण दिया गया है जो ईरान ने इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल की हैं।

ईरान द्वारा दागी गई प्रमुख बैलिस्टिक मिसाइलें और रेंज


शहाब-3 (Shahab-3)

इस मिसाइल की रेंज लगभग 1,000 से 1,300 किलोमीटर है। यह ईरान की प्रमुख मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो इजरायल तक पहुंच सकती है।

खोर्रमशहर (Khorramshahr)-4

इसकी रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर है। यह एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो इजरायल सहित दूर के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। इस मिसाइल का इस्तेमाल ईरान ने इजरायल पर अमेरिका द्वारा तेहरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किए गए हमले के बाद किया। इसकी मोबाइल लांचिंग की जा सकती है। यह रडार को चकमा देने में सक्षम है। इक साथ कई वार हेड लेकर चलने की क्षमता है।

सेजील (Sejjil)

इस मिसाइल की रेंज भी लगभग 2,000 किलोमीटर है। यह ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। जो तेजी से लॉन्च होने में सक्षम है। 

यह भी पढ़ें

 

इजरायल-ईरान के बीच 12 दिनों बाद थमा युद्ध, पोप लियो ने दोनों पक्षों को दिया बाइबिल का ये संदेश

 

NATO ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को दिया झटका, ग्रुप फोटो में मौजूद जेलेंस्की “सीन” से गायब; ट्रंप भी रहे मौजूद

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *