‘तारक मेहता’ के बापू जी की पत्नी के आगे बबिता जी भी फेल, स्टाइलिश अदाओं से नहीं हटेगी नजर


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Image Source : INSTAGRAM
पत्नी के साथ अमित भट्ट।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन का एक ऐसा शो है, जो सालों से हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। शो के फैंस अब न सिर्फ इन सितारों की ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इन कलाकारों की पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं शो के बेहद प्यारे किरदार चंपकलाल गड़ा यानी अमित भट्ट की। पर्दे पर जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी अलग हैं। 

पत्नी के साथ है खास रिश्ता

यहां हम आपको उनकी निजी जिंदगी की झलक दिखाएंगे और उनकी खूबसूरत पत्नी के साथ कुछ खास तस्वीरें भी साझा करेंगे, जिन्हें देखकर फैंस एक बार फिर हैरान रह जाएंगे। चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं, जो पर्दे पर नजर आने वाली उनकी छवि से बिल्कुल अलग है। वह अक्सर अपनी पत्नी क्रुति भट्ट के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। अमित और क्रुति की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। दिलचस्प बात यह है कि कई लोग क्रुति भट्ट की खूबसूरती देखकर कहते हैं कि वो तो शो की बबीता जी को भी पीछे छोड़ देती हैं। वैसे क्रुति कोई घरेलू महिला नहीं है, वो एक डायटीशियन और न्यूट्रीशियनिस्ट है, यही वजह है कि वो खुद को काफी फिट रखती हैं। 

यहां देखें पोस्ट

शो में नजर आ चुका है बेटा

क्रुति भट्ट अक्सर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर दिखाई देती हैं और शो के कलाकारों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। महिला मंडली के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है, जिससे वो सेट पर भी पूरी तरह घुली-मिली नजर आती हैं। अमित और क्रुति दो बेटों के माता-पिता हैं, जिनका नाम देव और दीप। दोनों बच्चे बेहद प्यारे हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनका एक बेटा शो में टप्पू के दोस्त की भूमिका में भी नजर आ चुका है। बेटा देव भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और मजेदार फनी वीडियो बनाता है, जिनमें कई बार अमित और क्रुति भी नजर आते हैं।

यहां देखें तस्वीर

खुलकर करते हैं प्यार का इजहार

अमित भट्ट अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर भी खुलकर करते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘तुम मेरी सब कुछ हो।’ दोनों को ट्रैवेलिंग का काफी शौक है और अक्सर नई जगहों की खोज में परिवार सहित निकल जाते हैं। साथ ही, दोनों पति-पत्नी फनी इंस्टाग्राम रील्स भी बनाते हैं, जिनमें क्रुति का स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। भले ही क्रुति भट्ट का एक्टिंग से कोई सीधा नाता नहीं है, लेकिन वो अमित के सोशल मीडिया कंटेंट का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, अमित भट्ट ने दिशा वकानी की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीर भी अपनी पत्नी क्रुति के साथ शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *