दिल्ली की भयंकर गर्मी से पाना है छुटकारा तो पहुंच जाएं उत्तराखंड के इस खूबसूरत हिल स्टेशन, गुनगुनी धूप लगेगी सुहानी


मुनस्यारी
Image Source : AI
मुनस्यारी

जून का महीना भी खत्म होने वाला है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अब तक बारिश नहीं हुई। बल्कि दिन ब दिन गर्मी बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में दिल्ली की तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग वीकेंड्स में घूमने का प्लान बना लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं जहां आपको ठंडक और सुकून मिले तो हम आपके लिए एक खूबसूरत जगह ढूंढकर लाए हैं।

दिल्ली की भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए आप मुनस्यारी जा सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हिमालय के नज़ारों और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है। यहां हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नज़ारा देखते ही बनता है। चलिए जानते हैं मुनस्यारी में जाकर आप क्या कर सकते हैं और कैसे जाएं?

मुनस्यारी में आप क्या कर सकते हैं:

  • पंचचूली चोटियों का नज़ारा: मुनस्यारी से पंचचूली की पांच चोटियों का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है, जो सुबह और शाम के समय और भी शानदार लगता है।

  • ट्रेकिंग और हाइकिंग: यह स्थान कई ट्रैकिंग मार्गों के लिए एक आधार है, जिनमें मिलम ग्लेशियर, रालम ग्लेशियर और नामिक ग्लेशियर जैसे प्रसिद्ध ट्रैक शामिल हैं।

  • खालिया टॉप: यह एक आसान ट्रेक है जहाँ से हिमालय के व्यापक दृश्य दिखाई देते हैं। सर्दियों में यह स्कीइंग के लिए भी लोकप्रिय है।

  • महेश्वर कुंड: यह एक प्राचीन मंदिर है जिसके बारे में स्थानीय लोगों का मानना है कि यहाँ भगवान शिव ने तपस्या की थी।

मुनस्यारी जाने का सबसे अच्छा समय:

गर्मियों में (मई से जून) जब दिल्ली में भीषण गर्मी होती है, मुनस्यारी का मौसम सुहावना और ठंडा रहता है। यह मानसून (जुलाई से सितंबर) के बाद भी अच्छा रहता है, जब हरियाली अपने चरम पर होती है।

कैसे पहुंचें मुनस्यारी?

मुनस्यारी सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। दिल्ली से आप सीधे बस या टैक्सी से जा सकते हैं या हल्द्वानी/काठगोदाम तक ट्रेन लेकर वहाँ से आगे की यात्रा सड़क मार्ग से कर सकते हैं। निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है। यदि आप शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश में हैं, तो मुनस्यारी निश्चित रूप से आपके लिए एक यादगार यात्रा होगी।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *