
आशा भोसले।
‘ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां…’, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को..’ जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वालीं आशा भोसले भारतीय संगीत जगत की सबसे दिग्गज सिंगर्स में से हैं। उन्होंने अपने करियर में 12 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है और तमाम बड़े और मशहूर सिंगर्स के साथ काम किया है। आशा भोसले जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, निजी जिंदगी को लेकर भी उतनी ही सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 16 साल की उम्र में एक ऐसा कदम उठाया, जिसके चलते उनकी बड़ी बहन और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने उन्हें त्याग दिया था। उन्होंने अपनी लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले के साथ परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली, जिसके बाद उनके लता मंगेशकर ने उन्हें त्याग दिया और उनसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। अब आशा भोसले ने अपनी बायोग्राफी ‘आशा भोसले: ए लाइफ इन म्यूजिक’ में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
आशा भोसले से 20 साल बड़े थे गणपतराव भोसले
‘आशा भोसले: ए लाइफ इन म्यूजिक’ को राम्या शर्मा ने लिखा है। किताब में आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से अपनी पहली शादी के दर्दनाक अनुभव साझा किए हैं और बताया कि कैसे उनका परिवार कभी एक स्टार सिंगर के स्टारडम से डील नहीं कर पाए। आशा भोसले के पहले पति उनसे उम्र में 20 साल बड़े थे और बहुत ही गुस्सैल स्वभाव के थे, जिसके चलते आशा ताई के लिए उनके साथ रहना मुश्किल हो गया था।
‘सिंगिंग स्टार बहू को संभाल नहीं पाए’
आशा भोसले ने अपनी बायोग्राफी में ससुराल में अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया, ‘हमारा परिवार बहुत ही रूढ़िवादी था। वो लोग एक सिंगिंग स्टार बहू को संभाल नहीं पाए। मेरे पति बहुत ही गुस्सैल स्वभाव के थे। शायद उन्हें दूसरों को दर्द और तकलीफ देने में मजा आता था। हो सकता है वो सैडिस्ट थे। लेकिन, मैंने कभी इन बातों की भनक किसी और को नहीं लगने दी। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया, कभी उनसे सवाल नहीं किया। मैं हिंदू धर्म के मुताबिक हमेशा अपना फर्ज निभाती रही।’
डिप्रेशन में चली गई थीं आशा भोसले
आशा भोसले ने खुलासा किया के एक समय पर वह इतनी निराश हो गई थीं कि खुद को खत्म करने का फैसला ले लिया था। उन्होंने कहा, ‘एक समय पर मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी थी। इतनी परेशान कि मरने का मन करने लगा था। मैं चार महीने की प्रेग्नेंट थी और बीमार भी थी। इस दौरान मुझे जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां के हालात इतने खराब थे कि लग रहा था जैसे नर्क में आ गई हूं। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई थी। मैं इतनी परेशान थी कि मैंने नींद की गोलियों की पूरी शीशी खाली कर दी थी। लेकिन, मेरे पेट में पल रहे बच्चे के लिए मेरा प्यार इतना गहरा था कि इतनी गोलियां खाने के बाद भी मैं मरी नहीं। मुझे वापस जिंदगी मिल गई।’
जब लता मंगेशकर के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
आशा भोसले ने 2023 में न्यूज18 के ‘राइजिंग इंडिया- श्रीशक्ति प्रोग्राम’ के दौरान लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा था, ‘बचपन से ही हम दोनों की आवाज बहुत मिलती थी। इसलिए अगर मैं दीदी का स्टाइल फॉलो करती तो कोई मौका नहीं देता। यही वजह थी कि मैंने कभी लता दीदी की नकल नहीं की।’ बता दें कि आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में गणपतराव भोसले से पहली शादी की थी। दोनों की उम्र में काफी फासला था। उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर ये शादी की थी। शादी के 11 साल बाद ही दोनों अलग हो गए, जिसके बाद आशा भोसले ने 1980 में आरडी वर्मन से शादी कर ली।