प्रशांत महासागर में डूबा 3,000 वाहनों को ले जा रहा मालवाहक जहाज, लगी थी भीषण आग


प्रशांत महासागर में डूबा मालवाहक जहाज
Image Source : AP
प्रशांत महासागर में डूबा मालवाहक जहाज

Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean: प्रशांत महासागर में इस महीने की शुरुआत में आग लगने की वजह से एक मालवाहक जहाज डूब गया है। मॉर्निंग मिडास नाम का यह जहाज 3,000 नए वाहनों को लेकर मेक्सिको जा रहा था। जहाज में लगभग 800 इलेक्ट्रिक वाहन भी थे। आग लगने के बाद चालक दल के सदस्यों को एक अन्य जहाज ने बचा लिया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाया नहीं जा सका था। 

अंतरराष्ट्रीय जल में डूबा जहाज

लंदन स्थित जोडियाक मैरीटाइम नाम की शिपिंग कंपनी के अनुसार, जहाज अलास्का में अलेउतियन द्वीप श्रृंखला के पास अंतरराष्ट्रीय जल में डूबा है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, खराब मौसम के कारण आग और बढ़ गई जिसके बाद जहाज एक तरफ पानी में झुक गया और फिर वह डूब गया। मॉर्निंग मिडास नाम का यह जहाज जमीन से 415 मील दूर, 16,404 फीट की गहराई में डूबा है। 

जहाज के डेक पर दिखा धुएं का गुबार

मालवाहक जहाज के समंदर में डूबने के बाद अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिक वाहनों से भरे डेक से धुएं का एक बड़ा गुबार निकलता देखा गया। अधिकारी कैमरन स्नेल ने कहा कि अमेरिकी तट रक्षक बल के जहाज प्रदूषण से जुड़ी किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

प्रशांत महासागर में डूबा मालवाहक जहाज

Image Source : AP

प्रशांत महासागर में डूबा मालवाहक जहाज

600 फीट का था जहाज

कैमरन स्नेल ने कहा कि किसी भी प्रदूषण या मलबे को नियंत्रित करने के लिए  बचाव टग उस क्षेत्र के पास तैनात किए गए हैं, जहां मालवाहक जहाज डूबा था। एपी के अनुसार, जहाज की प्रबंधन कंपनी, जोडियाक मैरीटाइम, अतिरिक्त सहायता के लिए प्रदूषण प्रतिक्रिया वाहन भी भेजेगी। 600 फीट के मालवाहक जहाज में 3 जून को अलास्का तट से लगभग 300 मील दूर आग लग गई थी। 

चीन से मेक्सिको जा रहा था जहाज

मालवाहक जहाज ने आग के बारे में एक संकट चेतावनी भेजी, जिसके बाद अमेरिकी तट रक्षक ने कॉल का जवाब दिया। तट रक्षक बल ने पुष्टि की है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, जहाज पर सवार 22 लोगों को लाइफ बोट से निकाला गया है। चालक दल के सदस्यों को एक व्यापारी समुद्री जहाज ने बचाया जो आग की चपेट में आए मालवाहक शिप के पास ही था। marinetraffic.com के अनुसार, 2006 में निर्मित लाइबेरियाई ध्वज वाला यह जहाज 26 मई को यंताई, चीन से मेक्सिको के लिए रवाना हुआ था।

यह भी पढ़ें:

जापान ने चीन को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, अपने क्षेत्र में पहली बार कर डाला मिसाइल परीक्षण

Russia Ukraine War: इजरायल और ईरान हुए शांत तो अब भड़क गया रूस, पुतिन ने यूक्रेन में मचाई तबाही

Israel Iran War: जानें इजरायली हमलों में कितने ईरानी वैज्ञानिकों की हुई मौत, कितना प्रभावित हुआ परमाणु कार्यक्रम?

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *