राजस्थान में मॉनसून की मेहरबानी, इन जिलों में अगले 5 दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट


jaipur rainfall
Image Source : PTI
जयपुर में बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।

जयपुर: देश के आधे से ज्यादा राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। आसमानी आफत से लोग परेशान हैं। राजस्थान में भी इस बार मॉनसून ने एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे दी है। राज्य के सभी 34 जिलों में मॉनसून ने एंट्री मार ली है। राजस्थान के विशेषकर पूर्वी भागों में मॉनसून की तेज बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 190 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में हुई।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहा।  

इन जिलों के लोग रहें सतर्क

IMD के अनुसार, 30 जून तक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बादलों की गरज के साथ बारिश होगी। वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

किस जिले में कब बारिश की चेतावनी?

मौसम विभाग ने 25 जून को बारां, कोटा, झालावाड़ में भारी बारिश, 26 जून को कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, 27 जून को जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और 28 जून को जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, सीकर, नागौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।  

मॉनसून की ट्रफ लाइन बनी बारिश की वजह

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में मॉनसून की ट्रफ लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य राजस्थान से होकर गुजर रही है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बनी हुई है। अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

हॉस्पिटल-मॉल सब लबालब, सड़कों पर तैर रहे वाहन; सूरत में बारिश का डराने वाला रूप देखिए

हरियाणा समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *