
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। इस टारगेट को बेन स्टोक्स की टीम ने 82 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत के सबसे बड़े हीरो बेन डकेट रहे। उन्होंने रन चेज के दौरान 149 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। वहीं मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस धमाकेदार जीत का श्रेय इंग्लैंड के ओपनर्स को दिया। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए आपको बताते हैं।
लीड्स टेस्ट मैच जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने कहा कि यह अकल्पनीय था। यहां हमारी कुछ अच्छी यादें हैं और एक और याद उसमें जुड़ गई है। टेस्ट मैच आखिरी घंटे तक गया और बड़े लक्ष्य का पीछा किया गया। यह वाकई एक खास शुरुआत है। साथ ही में स्टोक्स ने दिल खोलकर दोनों सलामी बल्लेबाजों की तारीफ की। स्टोक्स ने कहा कि डकेट अविश्वसनीय थे। चौथी पारी का दबाव बहुत कठिन होता है, खासकर इंग्लैंड में। जैक और डकेट की साझेदारी ने हमें शानदार शुरुआत दी। उन्होंने आगे कहा डकेट ने बड़ा स्कोर बनाया जो जीत में निर्णायक रहा, लेकिन क्रॉली ने जिस तरह धैर्य और फोकस बनाए रखा, वो भी बेहद अहम था।
स्टोक्स ने क्रौली और डकेट को लेकर दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जैक ने जिस तरह से खेला वह बहुत बढ़िया था। वह दोनों एक-दूसरे का अच्छा साथ देते हैं। इन दोनों का लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बहुत बढ़िया है। इसलिए जब वे दोनों चलते हैं तो गेंदबाजों के लिए सेटल होना बहुत मुश्किल हो जाता है। आप इसे लेकर विपक्षी टीम के गेंदबाज से पूछ सकते हैं। जब वे लंबे समय तक खेलते हैं तब गेंदबाजों के लिए उनको आउट करना मुश्किल हो जाता है। डकेट ने 149 रन बनाए लेकिन मुझे लगता है कि जैक के 65 रन भी बहुत महत्वपूर्ण थे। मुझे लगा कि उन्होंने स्थिति का बहुत अच्छे तरीके से संभाला।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत बने इस अनचाहे क्लब का हिस्सा, विराट कोहली-सुनील गावस्कर का नाम भी लिस्ट में
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के माथे पर लगा बड़ा कलंक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा