हनीमून मर्डर केस: पुलिस का बड़ा खुलासा, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने लव अफेयर की बात स्वीकारी


सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का बड़ा खुलासा
Image Source : FILE PHOTO
सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का बड़ा खुलासा

हनीमून मर्डर केस: पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है और बताया कि जांच के दौरान राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी, दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है। मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी, अब दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर ली है। राज्य की विशेष जांच टीम, जो इस चौंकाने वाली हनीमून हत्या की जांच कर रही है, ने पीड़ित परिवार के द्वारा सोनम रघुवंशी के नार्को टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि उनके पास सभी आवश्यक सबूत हैं।

नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं, सबूत काफी हैं-पुलिस

पुलिस ने कहा कि, नार्को-टेस्ट के परिणाम अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि जांच के दौरान राज और सोनम दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है। इससे पहले ही उन्होंने अपराध भी स्वीकार कर लिया है। हमने मर्डर सीन रिक्रिएट किया, जिसमें उन्होंने हमें दिखाया कि कैसे राजा रघुवंशी की हत्या की। इस मामले में अब हमारे पास सबूत हैं… मुझे नहीं लगता कि हमें इस स्तर पर अब नार्को टेस्ट कराना चाहिए।

पुलिस ने भी माना-राजा की हत्या इसी वजह से की गई

पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, ” इस मामले को पूरी सावधानी से सुलझाया जा रहा है, जिसमें केवल इकबालिया बयानों पर निर्भर रहने के बजाय मजबूत, स्वीकार्य सबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य जल्द से जल्द कानूनी रूप से टिकाऊ आरोपपत्र तैयार करना है। अधिकारी ने संकेत दिया कि सोनम ने अपनी जिंदगी से अपने पति राजा रघुवंशी को हटाने के लिए और राज कुशवाहा के साथ रहने के लिए ये हत्या की साजिश रची होगी।

अधिकारी ने कहा, “सोनम आर राज दोनों राजा की हत्या करना चाहते थे, क्योंकि उनका रिश्ता था और रीति-रिवाजों के कारण उन्हें माता-पिता और बाकी लोगों के बीच सहमति बनानी थी… इसलिए उन्होंने सोचा… इस व्यक्ति (राजा) से छुटकारा पाना बेहतर है।”

कहां गए रिवॉल्वर, बैग और गहने

मेघालय पुलिस अब लोकेंद्र तोमर से पूछताछ करेगी, जो एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मालिक और इंदौर में उसका फ्लैट है, जिसमें सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार होने से पहले कुछ समय के लिए रुकी थी। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि सोनम ने फ्लैट में जो बैग छोड़ा था वह बैग क्यों हटाया गया। कथित तौर पर बैग में एक देसी पिस्तौल, उसका फोन, राजा के गहने और 5 लाख रुपये नकद थे।

मर्डर केस में आठवीं गिरफ्तारी, लोकेंद्र तोमर से होगी पूछताछ 


अब पुलिस को संदेह है कि यह सबूत मिटाने का प्रयास था और दोनों लोगों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि अब तक वे गहने बरामद करने में असमर्थ रहे हैं, जो सोनम रघुवंशी मेघालय से वापस लाई थी। प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, सुरक्षा गार्ड बलवीर और जिस अपार्टमेंट में सोनम छिपी हुई थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को गुरुवार को शिलांग की एक अदालत में पेश किया जाएगा। सिलोम जेम्स और बलवीर को भी पूछताछ के लिए शिलांग लाया जाएगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *