
गाजा में इजरायली सैनिकों पर हमास ने किया हमला।
येरुशलम: हमास के आतंकियों ने इजरायली सेना पर बड़ा हमला किया है। यह हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को एक इजरायली बख्तरबंद वाहन में विस्फोटक लगाकर किया गया। वाहन के उपरकण में विस्फोट होने से 7 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गाजा में इजरायली सेना के लिए यह घातक घटना है।
अब तक इजरायल के इतने सैनिकों की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से लेकर अब तक हमास के साथ शुरू हुए युद्ध में इजराइल के 860 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। इजरायली सेना ने बताया कि खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी में मंगलवार को एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। हमास ने बताया कि दक्षिणी खान यूनिस में यासीन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल की चपेट में आने से कुछ सैनिकों की मौत हो गयी और अन्य घायल हो गए। अल-कासिम के लड़ाकों ने इसके बाद मशीन गन से इमारत को निशाना बनाया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये दोनों घटनाएं एक ही हैं।