
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें उन्हें लीड्स में खेले गए 5 मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लीड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए जरूर खास रहा, जिसमें वह दोनों पारियों में बल्ले से शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं अब पंत के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने भी उनकी तारीफ की है।
पंत के शॉट तो एमसीसी प्लेइंग मैनुअल में भी नहीं
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में जहां 134 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन देखने को मिले। ऋषभ पंत को लेकर ग्रेग चैपल ने अपने दिए बयान में कहा कि जब मैंने पहली बार उसे देखा तो उसने मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिला दी। बेशक वह एक अलग तरह का खिलाड़ी है। खूबसूरती यह है कि ऋषभ पंत बहुत तेजी से रन बनाते हैं जिससे आपको मैच जीतने का समय मिल जाता है। उसने जो शॉट खेले उनमें से कुछ एमसीसी प्लेइंग मैनुअल में भी नहीं हैं। वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल को नया रूप दे रहा है। मौजूदा दौर में बल्ले बहुत अलग हैं और आप ऐसे शॉट खेल सकते हैं।
आप नहीं जानते कि वह पहली गेंद से ही क्या करेगा
ग्रेग चैपल ने ऋषभ पंत को लेकर अपने दिए बयान में आगे कहा कि आप कभी नहीं जानते कि पहली गेंद से उससे क्या उम्मीद की जाए। किसी भी समय वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर या गिरते हुए रैंप शॉट खेल सकता है। विरोधी टीम को उसके खिलाफ हर समय सतर्क रहना पड़ता है। वहीं चैपल ने गिल की कप्तानी पर भी बयान दिया और कहा कि शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में अच्छी शुरुआत की, भले ही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं रहा। गिल और बेहतर होते जाएंगे। मुझे लगता है कि उनकी शुरुआत बहुत अच्छी थी। अगर टीम ने अधिक कैच लिए होते और निचला क्रम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता तो परिणाम बहुत अलग हो सकता था।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा – शुभमन गिल की कप्तानी में RO-KO वाली बात नहीं
IND vs ENG: तो क्या ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए साबित हुए अनलकी प्लेयर?
