NATO Summit: ट्रंप और जेलेंस्की की हुई मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध पर जानें हुई कौन सी बात?


यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की (बाएं) और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (दाएं)
Image Source : X @KYIVPOST
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की (बाएं) और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (दाएं)

हेग (नीदरलैंड): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अहम वार्ता हुई। ट्रंप ने कहा कि ट्रांस-अटलांटिक गठबंधन द्वारा रक्षा खर्च में बढ़ोतरी भविष्य में रूस की आक्रामक नीतियों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

नाटो देश ने किया बड़ा ऐलान

इस शिखर सम्मेलन में नाटो सदस्य देशों ने रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर वर्ष 2035 तक अपने रक्षा खर्च को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब यूक्रेन में रूस के साथ युद्ध तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

ट्रंप ने कहा- इस युद्ध को शीघ्र करेंगे हल

ट्रंप ने शिखर सम्मेलन के समापन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यूरोप यदि अपनी सुरक्षा की अधिक जिम्मेदारी लेता है, तो यह न केवल रूस, बल्कि भविष्य में किसी भी पड़ोसी देश के साथ होने वाले संघर्ष की विभीषिका से बचाव में सहायक होगा। मेरी आशा है कि हम इस युद्ध को शीघ्र हल करेंगे।” ट्रंप ने यह भी दोहराया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के इच्छुक हैं। यह युद्ध फरवरी 2022 में कीव पर मास्को के आक्रमण के साथ शुरू हुआ था।

ह्वाइट हाउस में झड़प के बाद ट्रंप-जेलेंस्की की दूसरी मुलाकात

ह्वाइट हाउस में इस साल की शुरुआत में तीखी नोंकझोंक के बाद ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच यह दूसरी सीधी मुलाकात थी। इससे पहले अप्रैल में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में सेंट पीटर बेसिलिका में दोनों नेताओं में संक्षिप्त भेंट हुई थी। ज़ेलेंस्की ने इस मुलाकात को “सार्थक” बताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अमेरिकी समर्थन के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “हमने युद्धविराम और वास्तविक शांति के मार्ग पर चर्चा की। हमने यह भी बात की कि अपने नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।”

ट्रंप ने नाटो को दी गारंटी

इस बीच, ट्रंप ने बुधवार को नाटो की पारस्परिक रक्षा गारंटी (Article 5) के लिए अपने समर्थन की भी पुष्टि की। एक दिन पहले उन्होंने इस प्रतिबद्धता को लेकर संदेह जताया था, जिससे 32 सदस्यीय गठबंधन में चिंता की लहर दौड़ गई थी। मगर लगभग 24 घंटे के भीतर उन्होंने अपना रुख साफ करते हुए कहा, “मैं नाटो की सामूहिक सुरक्षा की गारंटी के साथ खड़ा हूं।”

यूक्रेन की नाटो सदस्यता पर मतभेद

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग के लिए नई सैन्य सहायता की दरकार है और नाटो के भीतर यूक्रेन की सदस्यता को लेकर मतभेद भी कायम हैं। फिर भी यह संकेत स्पष्ट है कि अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन रूस के खिलाफ रणनीतिक एकता कायम रखने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। (एपी)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *