
यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही उनकी खराब फील्डिंग। भारतीय फील्डर्स ने दोनों पारियों में फील्डिंग के दौरान खूब कैच छोड़े। जिसमें सबसे ज्यादा कैच यशस्वी जायसवाल ने टपकाए। उनकी इस खराब फील्डिंग को लेकर क्रिकेट जगत में खूब बातें हो रही है। कैच छोड़ने को लेकर फैंस यशस्वी जायसवाल से काफी निराश थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत कर दी जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
यशस्वी जायसवाल पर भड़के फैंस
दरअसल सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह बेन डकेट का कैच छोड़ने के कुछ ही देर बाद डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जायसवाल ने जब डकेट का कैच छोड़ा तब वह 97 रन पर बैटिंग कर रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि 149 रन की मैच विनिंग पारी खेली। बेन डकेट को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। जायसवाल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।
गिलफाइड नाम के एक X यूजर ने गिल का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि टीम मैच हार रही है, जायसवाल डांस कर रहे हैं। इससे बेशर्म इंसान मैंने नहीं देखा।
देवगुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि, एक शतक लगाकर इनका काम हो गया। मैच हारे या जीते इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक यूजर ने लिखा कि अब जायसवाल को ज्यादा से ज्यादा कैच प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस तरह से कई फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।
दूसरी पारी में बल्ले से भी फेल हुए जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था और 101 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में कई आसान कैच छोड़े। वहीं जब दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी आई वहां वह अधिक योगदान नहीं दे पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। अब जायसवाल आने वाले टेस्ट मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में रचा गया ऐतिहासिक कीर्तिमान, टूट गया 35 साल पुराना रिकॉर्ड