
शशि थरूर ने एक्स पर किया गजब का पोस्ट
क्या कांग्रेस पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक चल रहा है? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि शशि थरूर के बयान इन दिनों कुछ बदले-बदले से हैं। दरअसल सोशल मीडिया साइट एक्स पर शशि थरूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जो तस्वीर है, उसमें लिखा है, ‘उड़ने के लिए अनुमति ना मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।’ बता दें कि इससे पहले शशि थरूर ने सोमवार को एक आर्टिकल लिखा था, जिसे एक अखबार में प्रकाशित किया गया था। बता दें कि इस आर्टिकल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। शशि थरूर के इसी आर्टिकल पर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बयान दिया है।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती। उनकी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है। इसलिए हमने उन्हें CWC का सदस्य नियुक्त किया है। हमने भारतीय सेना को अपना समर्थन दिया है। हमने कहा कि राष्ट्र पहले हैं, लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि मोदी पहले है।’ बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा यह बयान दिए जाने के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। गौरतलब है कि इससे भी पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि कई मुद्दों पर उनके विचार पार्टी से अलग हैं और वह इस मामले पर पार्टी के अंदर बात करेंगे।
शशि थरूर ने दिया था पार्टी से मतभेद पर बयान
बीते दिनों पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा था, “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर उन पर चर्चा करूंगा। आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा। पीएम के साथ चर्चा केवल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से संबंधित मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के साथ खड़े हों। जब देश को मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं।”