मुंबई में कैंसर पीड़ित दादी को कचरे की ढेर में फेंकने वाला पोता गिरफ्तार, ऑटो ड्राइवर समेत दो अन्य अरेस्ट


दादी को कचरे में फेंकने वाला राहुल शेवाले
Image Source : INDIA TV
दादी को कचरे में फेंकने वाला राहुल शेवाले

मुंबईः मुंबई में कैंसर पीड़ित दादी को कचरे के ढेर में फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शर्मशार कर देने वाले मामले में पोता, देवर और रिक्शा ड्राइवर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल शेवाले (पोता), बाबा साहब गायकवाड़ और संजय कडरेसिम के रूप में किया गया है। स्किन कैंसर पीड़िता महिला को युवक को हॉस्पिटल में भर्ती करने के बजाय उसे जिंदा कचरे के ढेर में डंप कर दिया। 

कचरे की ढेर में घायल अवस्था में मिली थी बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, मुंबई के आरे कॉलोनी के जंगल में 22 जून को कचरे के ढेर में 60 साल की महिला जख्मी अवस्था में मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला कांदिवली पूर्व के हनुमान नगर इलाके की रहने वाली है। महिला के पोते ने पुलिस को बताया कि महिला खुद से घर से निकल कर आई थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के पोते ने ही 22 तारीख की सुबह ऑटो रिक्शा से महिला को आरे कॉलोनी की जंगल लाया और कचरे ने डंप कर दिया था।

यहां देखें वीडियो

कूपर अस्पताल में बुजुर्ग का चल रहा इलाज

जब महिला पुलिस को मिली थी तब वह गंभीर स्थिति में थी। फिलहाल उसे कूपर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं। महिला का नाम यशोदा गायकवाड (60) है और उसको स्किन कैंसर हैं। आरे कॉलोनी पुलिस ने इस मामले में महिला के पोता, देवर और ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

जीजा और ऑटो ड्राइवर ने की मदद

बताया जा रहा है कि दादी को कचरे के ढेर में फेंकने के लिए पोता 400 रुपये में ऑटो लिया। आरोप है कि युवक ने जीजा से मदद लिया। ऑटो ड्राइवर पर भी बुजुर्ग को कचरे में फेंकने में मदद का आरोप है।

रिपोर्ट- गोविंद ठाकुर 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *