WhatsApp में आया खास फीचर, अब मिस नहीं होगा कोई भी Unread मैसेज


WhatsApp, AI Feature
Image Source : FILE
वाट्सऐप में आया नया AI फीचर

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स के लिए खास AI फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर यूजर को बिना पढ़े हुए यानी Unread मैसेज को मिस नहीं होने देगा। Meta का यह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ऐप्स में शामिल है। भारत में ही इसके 60 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं। वाट्सऐप के इस नए फीचर का फायदा खास तौर पर उन यूजर्स को होगा, जो कई जरूरी मैसेज नहीं देख पाते हैं।

AI Summarise फीचर

वाट्सऐप के लिए इस फीचर को AI Summarise के नाम से जोड़ा गया है। यह फीचर Meta AI पर बेस्ड है और यूजर्स को उन सभी Unread मैसेज का ओवरव्यू देगा, जो उन्होंने मिस कर दिए हैं या उन्हें ओपन नहीं करना चाहते हैं। मेटा ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि इस फीचर के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका नाम प्राइवेट प्रोसेसिंग है। यह फीचर यूजर्स के मैसेज को प्राइवेट और सिक्योर रखेगा, ताकि कोई और मैसेज को एक्सेस न कर सके।

सभी तरह के मैसेज पर करेगा काम

WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, यह AI फीचर ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह के मैसेज पर काम करेगा। इसमें यूजर्स को जितने भी Unread मैसेज मिलेंगे, उनको यह समराइज करके दिखाएगा, ताकि कोई भी जरूरी अपडेट मिस न हो सके। अपने ब्लॉग पोस्ट में वाट्सऐप ने इस बात पर जोर दिया है कि Meta AI यूजर के निजी मैसेज को प्राइवेट ही रखेगा। यह कंडेंस्ड विंडो केवल यूजर को ही नजर आएगी।

WhatsApp AI Summarize feature

Image Source : WHATSAPP BLOG

वाट्सऐप का नया AI फीचर

होगा पूरी तरह सुरक्षित

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि यूजर के निजी मैसेज को प्राइवेट प्रोसेसिंग के जरिए प्रोटेक्ट किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि AI इन मैसेज को बिना पढ़े रिप्लाई करने का भी सजेशन देगा। इस फीचर को फिलहाल कंपनी ने अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यह केवल अंग्रेजी भाषा में आए मैसेज को समराइज कर पाएगा। फिलहाल इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

कैसे करेगा काम?

कंपनी ने दावा किया है कि यह प्राइवेट प्रोसेसिंग एक तरह का कम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसे ट्रस्टेड एग्जीक्यूशन एन्वॉयरोमेंट (TEE) के तर्ज पर डेवलप किया गया है। वाट्सऐप ने दावा किया है कि यह पूरी तरह से सेफ है। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर को अपने वाट्सऐप के चैट सेक्शन में जाना होगा। यहां Unread मैसेज वाले टैब में जितने भी मैसेज होंगे उनको बुलेट्स या फिर लिस्ट व्यू में दिखाएगा, ताकि यूजर को अपने सभी मैसेज को ओपन करने की जरूरत न रहे और उनका कोई जरूरी मैसेज मिस भी न हो पाए।

यह भी पढ़ें –

Vivo ने लॉन्च किया अपना सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, Samsung की बढ़ी टेंशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *