खून से सना चेहरा, आंखों में तेज, हाथ में धारदार हथियार, नए लुक में दिखीं 500 करोड़ी फिल्मों की क्वीन


Rashmika Mandanna
Image Source : INSTAGRAM
रश्मिका मंदाना।

रश्मिका मंदाना, जिन्होंने ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्म में अपनी दमदार मौजूदगी से सबका दिल जीता, अब एक बिल्कुल नए और अनदेखे रूप में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। शुक्रवार, 27 जून 2025 को उनकी आगामी फिल्म ‘मैसा’ का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। इस इमोशनल एक्शन थ्रिलर को रवींद्र पुले ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्हें ‘सीता रामम’, ‘अर्ध शताब्दीम’ और ‘अर्जुन चक्रवर्ती’ जैसी फिल्मों के लिए सराहा जा चुका है। ‘मैसा’ को अजय और अनिल सय्यापुरेड्डी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जबकि साईं गोपा इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।

रश्मिका का नया अवतार

रश्मिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं…कुछ अलग…कुछ रोमांचक…और यह…यह उनमें से एक है…एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया…एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा…और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है, यह तीव्र है और यह बेहद कच्चा है। मैं बहुत नर्वस और सुपर एक्साइटेड हूं…यह तो बस शुरुआत है। #मैसा’

यहां देखें पोस्टर

लोगों का रिएक्शन

पोस्टर में रश्मिका को एक खूंखार महिला के अवतार में साड़ी पहने, खून से सना चेहरा लिए हुए दिखाया गया है। उनकी आंखों में दृढ़ता और दर्द की झलक एक साथ देखने को मिलती है। उनके हाथों में धारदार हथियार भी है। यह लुक उनके अब तक के किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग और गहरा प्रतीत होता है। फिल्म के टाइटल रिवील और फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘रश्मिका आग उगल रही हैं, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सुपरहिट होगी मैम, बेसब्री से इंतजार है।’ इससे एक दिन पहले, यानी गुरुवार को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक शेयर की थी और अपने फैंस से वादा किया था कि जो लोग सही टाइटल का अंदाजा लगाएंगे, उन्हें वह खुद मिलेंगी।

इस फिल्म में नजर आईं रश्मिका

हाल ही में रश्मिका मंदाना फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने धनुष और नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया था और इसे श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस के बैनर तले निर्मित किया गया था। ‘मैसा’ में रश्मिका का यह नया और अनदेखा अवतार देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। अगर पोस्टर कोई संकेत है, तो यह फिल्म न केवल एक एक्शन थ्रिलर होगी, बल्कि इसमें एक गहराई और भावनात्मक जुड़ाव भी देखने को मिलेगा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *