
कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा अपने धमाकेदार नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो के नए सीजन में लौट आए हैं। बीते शनिवार को रिलीज हुए सलमान खान के साथ एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया और जमकर तारीफ की है। अब इस हफ्ते भी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टारकास्ट इस शो में धमाल मचाने वाली है। इसका प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसमें एक सीन में कुर्सी पर बैठे 2 सितारे अनुपम खेर और सारा अली खान धड़ाम से नीचे गिरते हैं और ठहाकों की बाढ़ आ जाती है। इसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर के साथ कीकू शारदा के आशिकी स्टाइल में रोमांटिक सीन्स भी खूब पसंद किए गए हैं।
मेट्रो इन दिनों की स्टारकास्ट ने मचाई धूम
मेट्रो इन दिनों की कास्ट जिसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल शामिल हैं, ने इस शो में जमकर धूम मचाई है। साथ ही फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने अनफिल्टर्ड कहानियों, धमाकेदार डांस और ढेर सारे फिल्मी स्टाइल के रोमांस के साथ मंच पर धूम मचा दी है।
थिरकती नजर आईं नीना गुप्ता
प्रोमो में शो की झलकियां देखने को मिल रही हैं। जिसमें पंकज त्रिपाठी ने अपने पहले प्यार के साथ अपने पुराने स्कूल के रोमांस के भी किस्से सुनाए। फातिमा ने मजाक में कहा कि उन्हें शायद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के सेट पर ही अपना कोई खास मिल जाए, जबकि सारा अली खान की जल्द ही शादी की शहनाई बजने को लेकर भी खूब कॉमेडी हुई। इतना ही नहीं सेट पर आशिकी 2 की झलक भी देखने को मिलती है। आदित्य रॉय कपूर ने भी शो की स्टारकास्ट को अपनी पत्नी के साथ रोमांस करने के तरीकों को आशिकी अंदाज में समझाया। अब ये नया सीजन बेहतरीन कॉमेडी और एक बार फिर हंसाकर लोटपोट करने वाले अंदाज से साथ लौट रहा है। कल यानी शनिवार को इसका नया एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा।
फिर शो के कलाकारों ने मचाई धूम
वहीं कपिल शर्मा शो के कलाकारों ने एक बार फिर अपने मिमिक्री वाले किरदारों से खूब रंग जमाया है। सुनील ग्रोवर एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर अंदाज के साथ स्टेज पर ठहाकों की बौछार कर रहे हैं। इसके साथ ही कीकू शारदा ने भी कमाल की कॉमेडी कर लोगों को खूब हंसाया है। अब दर्शकों को भी इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।