3BHK की रिलीज से पहले सिद्धार्थ हुए भावुक, पिता को किया याद, कहा- ‘सभी ने मुझे रुलाया है’


Siddharth
Image Source : INSTAGRAM
अपनी 40वीं फिल्म की रिलीज से पहले सिद्धार्थ हुए भावुक

सिद्धार्थ और सरथकुमार अभिनीत 3BHK का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। यह फिल्म सिद्धार्थ की बतौर अभिनेता 40वीं फिल्म है। श्री गणेश द्वारा निर्देशित तमिल पारिवारिक ड्रामा 3BHK जुलाई के पहले सप्ताह में रिलीज होने वाली है। इस बीच, अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक भावुक भाषण दिया और बताया कि कैसे उनके परिवार ने हमेशा शुरुआत से ही उनका साथ दिया है। उन्होंने इवेंट में बताया कि कैसे यह फिल्म उनके माता-पिता की कहानी को पेश करती है। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए एक्टर सभी के सामने रो पड़े।

फिल्म की शूटिंग पर क्यों रो पड़े सिद्धार्थ

हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में सिद्धार्थ ने कहा कि इस अपकमिंग फिल्म का उनके माता-पिता के साथ एक बहुत ही खास और इमोशनल कनेक्शन है। सिद्धार्थ ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने पिता की प्रतिक्रिया को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता 3BHK का हिस्सा हैं। मैं आपको बताऊंगा कि इसका क्या मतलब है। जब से मैंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी शुरू की है तब से परिवार मेरे साथ है। यह एक अभिनेता के रूप में मेरी 40वीं फिल्म है… जब मैं यह फिल्म कर रहा था तब मैंने मेरे पिता (सूर्यनारायणन) के चेहरे पर गर्व और सुकून देखा।’ सिद्धार्थ ने बताया कि 3BHK के सेट पर वह खूब रोए थे। इसके बाद भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत ही भावनात्मक है, जिसके चलते उन्होंने कई ऐसे सीन शूट किए, जिनमें उन्हें ऑन-स्क्रीन रोना पड़ा।

माता-पिता ने बेटे को बना दिया स्टार

सिद्धार्थ ने अपनी नम आंखों से आगे कहा, ‘इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी ने मुझे रुलाया है; यह एक इमोशनल मूवी है। मुझे बहुत खुशी है कि यह मेरी 40वीं फिल्म है। मेरे माता-पिता दोनों ने मुझ पर भरोसा किया, मेरी देखभाल की, मेरे जीवन के लिए अपना पैसा खर्च किया। पिता ने मुझे स्टार बना दिया।’ 3BHK में सिद्धार्थ के अलावा, आर. सरथकुमार, देवयानी, मीठा रघुनाथ, चैत्र जे. आचार, योगी बाबू और सुब्बू पंचू भी हैं। यह फिल्म अरविंद सचिदानंदम द्वारा लिखी गई है। इसे शांति टॉकीज ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अमृत रामनाथ ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *