
ओप्पो K13x 5जी की सेल
Oppo ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। Oppo K13x 5G को आज पहली बार सेल के लिए उतारा जाएगा। यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। ओप्पो का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K12x 5G का अपग्रेड है। इसमें कंपनी ने गूगल जेमिनी AI पर बेस्ड कई फीचर्स भी दिए हैं। साथ ही, यह फोन स्प्लैश टच, ग्लव टच जैसे फीचर्स से लैस है। आइए, जानते हैं पहली सेल में इस फोन पर मिलने वाले खास ऑफर्स के बारे में…
कितने में मिलेगा Oppo K13x 5G?
ओप्पो का यह बजट फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB रैम + 128GB, 6GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह 5G फोन आप 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।
Oppo K13x 5G के फीचर्स
- यह फोन 6.67 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है।
- ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- इस फोन में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 का सपोर्ट मिलेगा। यह गूगल जेमिनी पर बेस्ड AI समरी, एआई रिकॉर्डर, एआई स्टूडियो समेत कई एआई फीचर्स से लैस है।
- इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए 45W USB Type C मिलता है।
- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
Vodafone Idea ने लॉन्च किया धांसू प्लान, एक रिचार्ज पर चलेंगे 7 सिम कार्ड, फ्री में मिलेगा Netflix
