
मोबाइल यूजर्स की संख्यां
TRAI ने मई का सब्सक्राइबर डेटा जारी किया है। Jio ने एक बार फिर से धूम मचाते हुए सबसे ज्यादा यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। जियो का मार्केट शेयर बढ़कर 40.92 प्रतिशत हो गया है। वहीं, BSNL और Vi को भारी नुकसान हुआ है। 31 मई 2025 तक भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां बढ़कर 116.84 करोड़ हो गई है। अप्रैल में यह संख्यां 116.64 करोड़ थी। मई के महीन में 20 लाख नए मोबाइल यूजर्स बढ़े हैं। वहीं, ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां भी 97.48 करोड़ के पार पहुंच गई है। अप्रैल के 94.30 करोड़ के मुकाबले 3 करोड़ से ज्यादा नए ब्रॉडबैंड यूजर्स जुड़े हैं। इसमें 3.37 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया गया है।
जियो का दबदबा
रिलायंस जियो ने अप्रैल की तरह ही मई में भी सबसे ज्यादा 2.7 मिलियन यानी 27 लाख से ज्यादा नए मोबाइल यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। जियो के पास अप्रैल में कुल 47.24 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे, जो मई में बढ़कर 47.51 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। नए यूजर्स जुड़ने से जियो का मार्केट शेयर भी बढ़कर 40.92 प्रतिशत हो गया है।
एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्यां भी तेजी से बढ़ी है। 31 मई 2025 तक एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्यां 39.02 करोड़ हो गई है। अप्रैल में एयरटेल के पास 38.99 करोड़ यूजर्स थे। कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। एयरटेल का मार्केट शेयर भी बढ़कर 33.61 प्रतिशत हो गया है।
BSNL और Vi को भारी नुकसान
BSNL और Vi के यूजर्स एक बार फिर से कम हुए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 1.35 लाख से ज्यादा यूजर्स मई में कम हुए हैं। वहीं, Vi के 2.74 लाख से ज्यादा यूजर्स ने ऑपरेटर का साथ छोड़ दिया है। MTNL के सबसे ज्यादा 4.7 लाख से ज्यादा यूजर्स कम हुए हैं। यूजर्स कम होने की वजह से BSNL का मार्केट शेयर घटकर 7.82 प्रतिशत रह गया है। वहीं, Vi और MTNL का मार्केट शेयर क्रमशः 17.61 प्रतिशत और 0.04 प्रतिशत है।
अप्रैल में Vodafone Idea के पास 20.47 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे, जो मई में घटकर 20.44 करोड़ रह गए हैं। वहीं, BSNL के अप्रैल में 9.09 करोड़ यूजर्स थे, जो मई में घटकर 9.07 करोड़ रह गए। BSNL की सब्सिडियरी कंपनी MTNL के यूजर्स मई में 9.3 लाख से घटकर महज 4.59 लाख रह गए हैं।
5G FWA यूजर्स हुए कम
5G FWA यूजर्स की संख्यां मई में कम हुई है। अप्रैल में कुल 5G FWA यूजर्स की संख्यां 74.99 लाख थी, जो मई में घटकर 73.95 रह गई है। 1 लाख से ज्यादा 5G FWA यूजर्स की संख्यां मई में कम हुई है। एयरटेल के 5G FWA यूजर्स की संख्यां मई में बढ़ी है। अप्रैल में कंपनी के पास 13.57 लाख 5G FWA यूजर्स थे, जो मई में बढ़कर 15.40 लाख के पार पहुंच गए हैं। जियो को मई में भारी नुकसान हुआ है। जियो के पास अप्रैल में 61.41 लाख 5G FWA यूजर्स थे, जो मई में घटकर 58.54 लाख रह गए हैं।
यह भी पढ़ें –
AC टेम्परेचर 20 से 28 डिग्री वाले नियम पर नया अपडेट, पर्यावरण मंत्री ने कही बड़ी बात