
झुंझुनूं में एर्टिगा-स्विफ्ट में भीषण टक्कर
झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं शहर के पास बीहड़ इलाके में गुरुवार शाम दो तेज रफ्तार कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 8-10 लोग घायल हो गए। तीन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।
टक्कर के बाद 20 फीट दूर जाकर गिरा स्विफ्ट का इंजन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद स्विफ्ट कार का इंजन करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। गाड़ियों में बैठी महिलाएं और बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट का इंजन उखड़कर करीब 20 फीट दूर जा गिरा। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिससे एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में देर लगी। इसलिए घायलों को निजी वाहनों से भेजना पड़ा।
यहां देखें वीडियो
आग का गोला बनी एर्टिगा गाड़ी
हादसे के बाद घटनास्थल पर जब एर्टिगा कार को क्रेन से उठाकर थाने ले जाया जा रहा था तब अचानक एर्टिगा आग का गोला बन गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर से नजर आने लगीं। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एर्टिगा गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई आशुतोष अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही कोतवाली और बगड़ थाना पुलिस भी वहां पहुंची। सभी गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया गया और पुलिस थाने में ले जाया गया। घटनास्थल पर गाड़ियों में खून के धब्बे और टूटे हुए कांच बिखरे पड़े थे, जो हादसे की भयावहता को बयां कर रहे थे।
रिपोर्ट- अमित शर्मा, झुंझुनूं
