
वोडाफोन आइडिया नेटफ्लिक्स रिचार्ज प्लान
Vodafone Idea ने नया फैमिली मोबाइल प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स एक साथ 7 सिम कार्ड चला सकते हैं। इसके अलावा फ्री में नेटफ्लिक्स OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। वोडाफोन आइडिया का यह नया प्लान Vi Max Family के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान देश के चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल में पेश किया है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
Vi Max Family प्लान
Vi Max Family पोस्टपेड प्लान को दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरू, पटना और मुंबई के लिए पेश किया गया है। इन सभी शहरों में वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 5G सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का यह नया पोस्टपेड प्लान 871 रुपये में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान कुल 120GB डेटा के साथ आता है, जिसमें प्राइमरी यूजर को 70GB डेटा हर महीने मिलेगा। वहीं, 40GB डेटा का इस्तेमाल फैमिली प्लान के सेकेंडरी नंबर वाले यूजर कर पाएंगे। बांकी बचे 10GB का इस्तेमाल इस प्लान में शामिल अन्य यूजर्स कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाएगा।
वोडाफोन आइडिया ने इस प्लान में यूजर्स के लिए च्वॉइस ऑफर भी रखा है, जिसमें यूजर अपनी पसंद के OTT ऐप्स को बंडल में शामिल कर सकते हैं। कंपनी इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को हर महीने 400GB तक डेटा रोलओवर भी ऑफर कर रही है, जिसमें हर मेंबर के अधिकतम 200GB डेटा को अगले महीने के लिए रोलओवर किया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा।
जोड़ सकेंगे 6 और सिम कार्ड
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स अपने प्राइमरी नंबर के अलावा 6 और फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकता हैं। हालांकि, हर मेंबर को जोड़ने के लिए यूजर को वनटाइम 299 रुपये देने होंगे। इसके अलावा यूजर्स को Amazon Prime Vide, JioHotstar, SonyLIV, Fancode में से किसी दो OTT ऐप्स को Netflix के साथ च्वॉइस में शामिल करने का ऑप्शन मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को Vi Movies & TV ऐप का भी एक्सेस मिलेगा। कंपनी यूजर्स के फोन को प्रोटेक्शन के लिए 12 महीने के लिए Norton मोबाइल सिक्योरिटी समेत कई अन्य बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें-
43 इंच का QLED स्मार्ट टीवी सस्ते में हुआ लॉन्च, घर में मिलेगा थिएटर का मजा