
एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से की बात।
नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची से बात की। इस दौरान उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद की स्थिति पर चर्चा की। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान से सैकड़ों भारतीयों को निकालने में तेहरान की सहायता के लिए अरागची को धन्यवाद भी दिया। बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध के बीच ईरान ने भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयरस्पेस को खोल दिया था, जिसके बाद सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया था।
ईरान के विदेश मंंत्री को किया धन्यवाद
एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज दोपहर ईरान के विदेश मंत्री अरागची से बात की। मौजूदा जटिल स्थिति में ईरान के दृष्टिकोण और सोच को साझा करने के लिए उनकी सराहना करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के लिए उनका (अराघची को) धन्यवाद दिया।” बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी बात की थी। उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय स्थिति के उनके (कतर) आकलन की सराहना की। उन्होंने बताया कि हमारे द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा की गई।
12 दिनों तक चला ईरान-इजरायल युद्ध
बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला। इस बीच रविवार सुबह अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी। हालांकि इस बमबारी के बाद ईरान ने भी कतर और इराक में मौजूद अमेरिकी एयरबेसों पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी। इसके बाद से अब दोनों देशों के बीच हमलों में कमी देखी गई है। वहीं विभिन्न देशों ने अपने एयरस्पेस भी यात्री विमानों के लिए खोल दिए हैं।