
ईशान किशन
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर की टीम के साथ दो मैचों का करार किया है। जहां उन्होंने शानदार 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मैच के बाद ईशान लंदन की गालियों में घूमते हुए दिखाई दिए।
ईशान किशन ने शेयर किया वीडियो
ईशान किशन काउंटी मैच के बाद फुल मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज और एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक रिक्शे पर बैठकर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए नजर आए। उन्होंने गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू गाना गुनगुनाया। अब उनका यह बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट
ईशान किशन विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाते हैं और वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मैचों में 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 796 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।
ईशान किशन आईपीएल में बना चुके 2500 से ज्यादा रन
आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे। सीजन के पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया था और 14 मैचों में कुल 354 रन बनाए थे। आईपीएल में वह साल 2016 से ही हिस्सा ले रहे हैं और अब तक तक कुल 2998 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वह आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
पंत के पास 23 साल बाद ऐतिहासिक कीर्तिमान दोहराने का मौका, सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ही कर पाया ऐसा
