इंग्लैंड से छिन गया ताज, WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची ये टीम; जानें भारत का हाल


बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
Image Source : GETTY/AP
बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC प्वाइंट्स टेबल 2025-27 में पहले नंबर पर पहुंच गई और इंग्लैंड से नंबर-1 का ताज छीन लिया।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है और उसमें ही जीत हासिल की है। उसका पीसीटी इस समय 100 प्रतिशत है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने भी WTC के मौजूदा चक्र में एक ही मुकाबला खेला है और उसका पीसीटी भी 100 प्रतिशत है।

पांचवें नंबर पर है भारतीय टीम

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अभी तक एक ही मैच खेला है। हार के बाद उसका पीसीटी जीरो है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेलेगी।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट मुकाबला हुआ था ड्रॉ

दूसरी तरफ बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम तीसरे और श्रीलंकाई टीम चौथे नंबर पर बनी हुई है। हालांकि दोनों टीमों के बराबर 33.33 प्रतिशत पीसीटी हैं।

ट्रेविस हेड ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 59 रन और दूसरी पारी में 61 रनों की पारी खेली। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 190 रन बनाकर 10 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि विंडीज की टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी और हेड की मदद से 310 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दूसरी पारी में खास कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी टीम सिर्फ 141 रनों पर सिमट गई। इस तरह से वेस्टइंडीज को हार मिली।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *