
घर के सामने खेल रहे बच्चे को कार ने मारी टक्कर।
नवसारी: गुजरात के नवसारी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा अचानक से कार के नीचे आ गया। हालांकि गनीमत रही कि कार का पहिया बच्चे का ऊपर नहीं चढ़ा, जिससे बच्चे की जान बच गई। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि भगवान ने बच्चे की रक्षा की है। फिलहाल बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।
टक्कर के बाद कार के नीचे चला गया बच्चा
दरअसल, पूरा मामला नवसारी जिले के गनदेवी गांव का बताया जा रहा है। यहां एक बच्चा घर के बाहर खेलते हुए अचानक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के सामने आया गया। घटना से ठीक पहले बच्चा नीचे बैठ गया, जिससे वह गाड़ी से टकराकर उसके नीचे चला गया। ये हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कार की चपेट में आया 3 साल का बच्चा आश्चर्यजनक रूप से बचा लिया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कार सवार ने भी घटना के तुरंत बाद कार रोक ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पूरी घटना बच्चे के घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बच्चा खेलते-खेलते अचानक कार के नीचे आ गया और कैसे तुरंत कार्रवाई से उसकी जान बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्यों और ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। आनन-फानन में बच्चे को कार से बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। बच्चे को गंभीर चोट भी नहीं लगी है। (इनपुट- बुरहान मलेक)