
शेफाली जरीवाला
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल में हुई मौत ने लोगों को सन्न कर दिया है। फिटनेस की दीवानी और छहररी काया की मालकिन शेफाली को बीती रात सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पृथमदृष्टया शेफाली की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा था। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अब फॉरेंसिक विभाग की टीमें जांच के लिए शेफाली जरीवाला के घर पहुंच रही हैं। इसके साथ ही शेफाली के परिवार के लोग भी वहां पहुंच रहे हैं। शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस भी शेफाली के घर के पास मौजूद है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
‘कांटा लगा’ गाने ने बनाया था स्टार
शेफाली जरीवाला बॉलीवुड की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर रही हैं। अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली शेफाली जरीवाला ने 2019 में टीवी की दुनिया का मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस-13 में हिस्सा में लिया था। इस शो में भी शेफाली की फिटनेस की दीवानगी देखने को मिली थी और रोजाना कसरत किया करती थीं। शेफाली काफी फिट थीं और अपनी सेहत का काफी ध्यान रखती थीं। लेकिन महज 42 साल की कच्ची उम्र में मौत के बाद अब फिटनेस के तरीकों पर भी सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले बिग बॉस-13 के ही कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला के हार्टअटैक से हुए निधन की खबर ने भी लोगों को चौंका दिया था। अब एक बार फिर शेफाली के निधन ने फिटनेस के तरीकों और इसके प्रति ऑप्शेसन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। साल 2002 में रिलीज हुए गाने ‘कांटा लगा’ ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद शेफाली ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। शेफाली ने बिग बॉस-13 में हिस्सा लिया था और यहां हिंदुस्तानी भाऊ नाम के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद शेफाली ने उन्हें भाई बना लिया था। अब दोनों की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो रक्षाबंधन के दिनों की हैं। इसके साथ ही पत्नी की मौत पर शेफाली के पति पराग त्यागी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी उदास और दुखी नजर आ रहे हैं।
शानदार करियर और 2 शादियां
शेफाली का 2002 में हिट होने के साथ ही शुरू हुआ फिल्मी दुनिया का सफर धड़ल्ले से चलता रहा। साल 2004 में शेफाली ने मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 5 साल बाद ही 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद शेफाली की मुलाकात 2010 में टीवी एक्टर पराग त्यागी से हुई। दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती 4 साल तक चलती रही। दोनों अच्छे दोस्त रहे और प्यार हो गया। दोनों ने साल 2014 में शादी रचा ली। इसके बाद दोनों की ये जोड़ी फैन्स को भी काफी पसंद आती थी। शेफाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। शेफाली के महज 42 साल में हुए असमय निधन ने लोगों को चौंका दिया है।