
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड दौरे का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है, जिसमें उनके बल्ले से नॉटिंघम के मैदान पर खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। टीम इंडिया सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी उतरी थी, जिसके बाद मंधाना की बेहतरीन 112 रनों की पारी के दम पर भारतीय महिला टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
मंधाना इस मामले में बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली, जिसमें उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस शतकीय पारी के दम पर स्मृति मंधाना पहली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं, जिनके नाम तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो स्मृति ये कारनामा करने वाली अब तक की सिर्फ पांचवीं महिला खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाली भी स्मृति मंधाना अब तक की सिर्फ दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिसमें उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ हरमनप्रीत कौर करने में कामयाब हो सकी थी।
महिला टी20 इंटरनेशनल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली खिलाड़ी
- हीथर नाइट
- टैमी ब्यूमोंट
- लौरा वोल्वार्ड्ट
- बेथ मूनी
- स्मृति मंधाना
मंधाना ने की बेथ मूनी के रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में स्मृति मंधाना ने बेथ मूनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जिसमें वह 8 फिफ्टी प्लस पारियों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। मंधाना के नाम टेस्ट में जहां 2 शतकीय पारियां दर्ज हैं तो वहीं वनडे में वह 11 शतक लगा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
‘हम गलती करें तो मिलती है सजा और उनको कुछ मत बोलो’; हार के बाद इस कप्तान का दिखा गुस्सा