
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग का AI फीचर वाला यह फोन लॉन्च प्राइस से 50,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। सैमसंग ने इस साल Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होने के साथ ही फोन की कीमत घटा दी थी। इसके बाद कंपनी ने एक बार फिर से फोन की प्राइस में बड़ी कटौती कर दिया है।
सैमसंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लिस्ट किया गया है। इस फोन को 1,34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह फोन 85,948 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 1,44,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इसे अब 99,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की खरीद पर 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 6.8 इंच के 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन में LTPO यानी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग ने अपने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ उतारा था, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा। इइसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा।
यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है, जिसे लेटेस्ट OS के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।। इस स्मार्टफोन में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy S24 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें –
Vivo ला रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू फोन, भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, सामने आए सभी फीचर्स
