Kailash Kher in Aap Ki Adalat LIVE: मशहूर सिंगर और कंपोजर कैलाश खेर की आवाज और संगीत ने लाखों दिलों को छुआ है। कैलाश खेर की जिंदगी किसी चमत्कार से कम नहीं है। शुरुआती दिनों में असफलताओं का सामना करने वाले कैलाश ने जिंदगी से हार मानकर गंगा में कूदकर आत्महत्या तक की कोशिश की, लेकिन वहां भी नाकाम रहे। मुंबई पहुंचकर समंदर में डूबने का ख्याल आया, लेकिन जब उनकी आवाज का जादू दुनिया के सामने आया, तो सफलता ने उनके कदम चूमे। 21 भाषाओं में 2000 से ज्यादा गाने गाकर और दुनिया भर में अपने कंसर्ट्स से तहलका मचाने वाले कैलाश खेर आज ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का जवाब दे रहे हैं।
शिव स्तुति से माहौल को बनाया आध्यात्मिक
‘आप की अदालत‘ में कैलाश खेर ने कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी जिंदगी की मुश्किलों ने उन्हें संगीत की गहराई तक पहुंचाया। अपने पहले गाने ‘अल्लाह के बंदे’ की सुपरहिट सफलता से लेकर दुनिया भर में मशहूर होने तक का सफर कैलाश ने बेबाकी से साझा किया। कैलाश खेर ने अपने अंदाज में ये भी बताया कि वो अंग्रेजों का मजाक क्यों उड़ाते हैं, फिर भी विदेशों में उनके कंसर्ट्स में फॉरेनर्स की भीड़ क्यों उमड़ती है। ‘आप की अदालत’ में कैलाश ने न सिर्फ अपने जीवन के अनछुए पहलुओं पर बात की, बल्कि अपनी मशहूर गायकी का जादू भी बिखेरा। उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर अपने सुपरहिट गाने गाए और शिव स्तुति से माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।