iPhone 17 Pro के डमी यूनिट्स हुए लीक, रियर कैमरा डिजाइन में दिखेगा बड़ा बदलाव


iPhone 17 pro
Image Source : SORA.AI
आईफोन 17 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज को लेकर लंबे समय से कई खबरें सामने आ रही हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल से लेकर प्रो और प्रो मैक्स मॉडल तक की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। iPhone 17 Pro का डमी यूनिट पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, एक यूजर ने दावा किया है कि बांग्लादेश के फ्लाइट में एक महिला यात्री के हाथ में इसका प्रो मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले ज्यादातर फोटो फर्जी होते हैं, लेकिन एप्पल की अपकमिंग iPhone 17 सीरीज का क्रेज यूजर्स के बीच बना हुआ है।

iPhone 17 Pro का डमी यूनिट

एप्पल से जुड़ी जानकारियों पर नजर रखने वाले लोकप्रिय टिप्स्टर Majin Bu ने अपने X हैंडल से iPhone 17 Pro के डमी यूनिट्स की तस्वीरें शेयर की है। इसमें फोन के बैक में नया कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। पिछले साल आए iPhone 16 Pro और प्रो मैक्स की तरह ही अपकमिंग iPhone 17 Pro और प्रो मैक्स में भी ट्रिपल कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। हालांकि, इस बार कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बंप देखा जा सकता है। तीनों कैमरे को एक मोटे स्ट्रैप के साथ अलाइन किया गया है। इसमें दाहिनी तरफ LED फ्लैश लाइट को ऊपर में दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में LiDAR स्कैनर भी दिया गया है, जो LED लाइट के साथ दिया गया है।

मिलेगा 12GB रैम

एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 17 के सभी मॉडल में 12GB तक रैम दे सकता है। यह एप्पल के आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड हो सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन की बैटरी को भी अपग्रेड किया जाएगा। यही नहीं, यह नई सीरीज फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आ सकती है, जिसका यूजर्स लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं। iPhone 17 Pro के बैक में 48MP के दो और 12MP का एक कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन Apple A19 Pro Bionic चिप पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें –

Redmi Note 14 में बड़ा प्राइस कट, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा शाओमी का 5G फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *