Motorola ला रहा एक और सस्ता 5G फोन, कंपनी ने जारी किया टीजर, मिलेंगे दमदार फीचर्स


motorola g96 5g
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला ला रहा एक और सस्ता 5G फोन

Motorola भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला का यह फोन G सीरीज में पेश होगा। कंपनी ने इस फोन का टीजर अपने आधिकारिक X हैंडल से शेयर किया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Motorola G85 5G का अपग्रेड होगा। हालांकि, मोटोरोला ने शेयर किए गए वीडियो और पोस्ट में फोन का नाम शेयर नहीं किया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon प्रोससेर, डुअल रियर कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जल्द लॉन्च होगा फोन

अपने X पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया है। साथ ही, इसका मैक्रो पेज भी क्रिएटकिया गया है। टीजर वीडियो और पोस्ट के मुताबिक, मोटोरोला का यह फोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें बेहद पतले बेजल दिए जाएंगे। साथ ही, यह फोन वीगन लेदर फिनिशिंग के साथ आ सकता है। इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में पंच-होल डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कई फीचर्स हुए कंफर्म

Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, मोटोरोला का यह फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। इसे ब्लू, ऑर्चिड, ड्रेसडेन ब्लू और ग्रीन पेस्चर कलर में पेश किया जाएगा। इस फोन को पिछले दिनें कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है, जहां फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

मोटोरोला का यह फोन 5,500mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Android 15 पर बेस्ड Hello UI मिल सकता है। कंपनी फोन के साथ तीन मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर कर सकती है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं डायमंड समेत कई आइटम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *