Vivo ला रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू फोन, भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, सामने आए सभी फीचर्स


Vivo X200 FE
Image Source : VIVO
वीवो एक्स 200 FE

Vivo जल्द ही अपना एक और मिड बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 FE भारत में लॉन्च करने वाला है। वीवो का यह फोन हाल ही में ताइवान में उतारा गया है। इस फोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी अगले सप्ताह इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। वीवो ने इस फोन की भारत में भी लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस फोन का एक टीजर वीडियो कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया है।

जल्द भारत में होगा लॉन्च

वीवो इंडिया ने अपने X पोस्ट में फोन की लॉन्च डेट नहीं बताई है। हालांकि, कंपनी ने Coming Soon लिखा है, जिसका मतलब है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ताइवान में वीवो ने इस फोन को चार आकर्षक कलर में उतारा है। यह फोन पिंक, यैलो, आइसब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसकी मोटाई 7.99mm है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह फोन 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X200 FE के फीचर्स

Vivo X200 FE में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।

वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फ्लैगशिप फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 6500mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

इस फोन में IP6, IP69 रेटिंग दिया गया है, जिसकी वजह से फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स गए हैं। यह फोन eSIM और फिजिकल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 Pro के डमी यूनिट्स हुए लीक, रियर कैमरा डिजाइन में दिखेगा बड़ा बदलाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *