WTC 2025-27 Points Table: बांग्लादेश को हराकर इस नंबर पर पहुंचा श्रीलंका, टॉप पर है इस टीम का कब्जा


SL vs BAN
Image Source : GETTY
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कोलंबो में खेला गया था, जहां मेजबान टीम ने एक पारी और 78 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही WTC पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका का PCT 66.67 प्रतिशत हो गया है और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के खाते में 12-12 अंक हैं। लेकिन दोनों टीमों का जीत% इस समय 100 प्रतिशत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है।

टीम इंडिया है इस वक्त पांचवें पायदान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों ही टीमों को वहां जीत नसीब हुई। इसी वजह से दोनों टीमों का जीत% इस समय 100 प्रतिशत है। इस नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। वहीं इंग्लैंड का पहला मुकाबला भारत से था, जहां उन्होंने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अभी तक एक ही मैच खेला है। इंग्लैंड से हारने के बाद उनका जीत% जीरो है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच 02 जुलाई से एजबेस्टन में खेलेगी, जहां वह जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

बांग्लादेश की टीम है पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर

बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वो मुकाबला ड्रॉ होने के बाद बांग्लादेश को 4 अंक और 16.67 जीत% मिले थे, इस वजह से उनकी टीम श्रीलंका के बाद चौथे पायदान पर है।

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को चटाई धूल

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 458 रन बनाने में सफल रही थी। जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने बांग्लादेश को फॉलो ऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा और थारिंदु रत्नायके ने 2-2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

इस खिलाड़ी के दम पर श्रीलंका ने जीती सीरीज, बना डाले इतने रन; मिले दो बड़े अवॉर्ड

इंग्लैंड में ईशान किशन ने रिक्शे में भोजपुरी गाने पर किया डांस, तुरंत वायरल हो गया वीडियो

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *