
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है। वहीं पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की बात कही गई है, इसके अलावा शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मेडिकल रिपोर्ट में क्या?
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की गर्दन के आस-पास खरोंच के निशान देखे गए। इसके अलावा उसकी छाती पर भी चोट के निशान पाए गए। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि यौन उत्पीड़न से इंकार नहीं किया जा सकता। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों में से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य लोग वहां मौजूद थे। हालांकि एफआईआर बीएनएस की धारा 70 (1) के तहत दर्ज की गई है। इसका मतलब सामूहिक बलात्कार है। इस केस की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने तीन स्वाब लिए थे। इनसे डीएनए और अन्य जैविक साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
एक आरोपी ने किया रेप
इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि पीड़िता का ब्लड प्रेशन 120/82 और पल्स रेट 72/मिनट था। पीड़िता की गर्भावस्था रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसका एलएमपी 18 जून दर्ज किया गया है। पीड़िता के मुताबिक 25 जून की शाम को लगभग 07:20 बजे से 10:50 बजे के बीच उसे परिसर “डी” में बंधक बनाकर रखा गया था। यहां आरोपी ए ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता के मुताबिक एक आरोपी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, जबकि दो अन्य ने वहां मौजूद होकर उसे देखा।
पीड़िता ने किया विरोध
गुरुवार शाम को दर्ज की गई शिकायत में, पीड़िता ने कहा कि तीन पुरुष – जिन्हें वह केवल ‘जे’, ‘एम’ और ‘पी’ के नाम से पहचानती है, ने छात्र शाखा की बैठक के बाद शाम 7.30 बजे उसे घेर लिया। उसने कहा कि ‘एम’ और ‘पी’ ने उसे ‘जे’ के साथ एक कमरे में बंद कर दिया, जिसने उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा ने कहा, “मैंने विरोध किया… मैं रोई और उससे मुझे जाने देने के लिए कहा… मैंने उसके पैर भी छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया… उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे मजबूर किया। मैं उसे पीछे धकेलती रही।”
“दांत से काटा, नाखून से नोचा”
छात्रा ने बताया कि ‘मैं यह नहीं कर सकती, मेरा एक प्रेमी है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं।” उसने मेरे शरीर पर दांतों से काटा, नाखूनों से नोचा और उसके दो दोस्त कमरे के बाहर पहरेदारी करते रहे। ‘जे’ मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार कर रहा था और ‘एम’ और ‘पी’ खड़े होकर सब कुछ देख रहे थे।” छात्रा ने बताया, “मुझे पैनिक अटैक आया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिर ‘जे’ ने ‘एम’ और ‘पी’ को अंदर आने के लिए कहा। ‘एम’ इनहेलर ले आया। फिर मैंने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया।” पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इसके साथ ही, जिस गार्ड के कमरे में घटना को अंजाम दिया गया, उस गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच के लिए बनाई गई SIT
इसके अलावा इस मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने 5 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। विवरण के मुताबिक, एसआईटी की जांच विशेष निगरानी प्रभाग (एसएसडी) के एसीपी प्रदीप कुमार घोषणा की देखरेख में की जाएगी। बता दें कि मेडिकल जांच में एक आरोपी द्वारा रेप करने की पुष्टि हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया, “कथित अपराध की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। यह तुरंत अपनी जांच शुरू करेगी।” पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों की पहचान की है और उन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है क्योंकि जांच चल रही है।
