अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे पुत्र और तीन भाई-बहनों में सबसे पहले प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए अनंत अंबानी को सालाना 10-20 करोड़ रुपये का वेतन और कंपनी के मुनाफे पर कमीशन सहित कई भत्ते दिए जाएंगे। शेयरधारकों को भेजी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के तीनों बड़े बच्चे—जुड़वां आकाश और ईशा, तथा अनंत को 2023 में गैर‑कार्यकारी निदेशक (Non‑Executive Directors) के रूप में कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया था। वहीं इस साल अप्रैल में सिर्फ अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कार्यकारी निदेशक बनाया गया। गैर‑कार्यकारी निदेशकों के रूप में तीनों कोई वेतन नहीं लेते थे, लेकिन वित्त वर्ष 2023–24 में उन्हें चार लाख रुपये फीस और 97 लाख रुपये का कमीशन मिला था। कार्यकारी निदेशक के रूप में 30 वर्षीय अनंत अब नियमित वेतन और अन्य पारिश्रमिकों के हकदार होंगे।
शेयरधारकों की मंजूरी मांगी गई
रविवार को शेयर बाजार को दिए गए नोटिस में रिलायंस ने बताया कि अनंत अंबानी की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी पोस्टल बैलेट से मांगी गई है। अनंत का वार्षिक वेतन और भत्ते 10–20 करोड़ रुपये की सीमा में रहेंगे। इन भत्तों में आवास या किराया भत्ता, मकान रखरखाव तथा उपयोगिताओं (गैस, बिजली, पानी, सजावट और मरम्मत) का भत्ता, और स्वयं एवं आश्रितों के लिए छुट्टी यात्रा रियायत शामिल होगी। यह नियुक्ति 2023 में शुरू की गई उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जब मुकेश अंबानी के तीनों बड़े बच्चे—जुड़वां आकाश और ईशा, तथा अनंत को गैर‑कार्यकारी निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल किया गया था। आकाश समूह के दूरसंचार वर्टिकल का नेतृत्व करते हैं, ईशा रिलायंस रिटेल और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हैं, जबकि अनंत मैटेरियल्स और नवीकरणीय ऊर्जा खंडों के साथ काम करते हैं और अब पेशेवर प्रबंधकों के साथ मिलकर कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारियां निभाएंगे।
पत्नी का भी खर्च मिलेगा
अनंत को अपने या पत्नी तथा बिजनेस ट्रिप के दौरान सहायकों के लिए यात्रा, भोजन तथा आवास पर किए गए व्यय की पैसा भी मिलेगा। साथ कंपनी के व्यवसाय के लिए कार की व्यवस्था तथा निवास पर संचार व्यय का खर्च भी मिलेगा। वह चिकित्सा के साथ-साथ अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए कंपनी द्वारा व्यवस्थित सुरक्षा के भी हकदार होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि वेतन, भत्ते और सुविधाओं के अलावा, अनंत एम. अंबानी शुद्ध लाभ के आधार पर पारिश्रमिक पाने के हकदार होंगे। मुकेश अंबानी के विपरीत, जिन्हें अपने पिता के व्यवसाय की देखभाल के लिए स्टैनफोर्ड से पढ़ाई छोड़नी पड़ी, जुड़वां बच्चों ईशा और आकाश ने क्रमशः येल और ब्राउन से स्नातक किया। सबसे बड़े पुत्र आकाश कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में समूह की दूरसंचार इकाई जियो की नेतृत्व टीम में शामिल हुए। उन्हें जून, 2022 में दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम का चेयरमैन बनाया गया। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम का प्रबंधन भी करते हैं। ईशा कंपनी के खुदरा, ई-कॉमर्स और लक्जरी कारोबार को संभालती हैं।