कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव, सर्जरी के बाद ऐसे है हाल, शोएब इब्राहिम ने दिया अपडेट


Dipika Kakar
Image Source : INSTAGRAM
कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की बदल गई जिंदगी

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को पिछले महीने स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था और इसके लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। 11 दिनों के इलाज के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम और परिवार को उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे रूहान की देखभाल करते देखा गया। ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस ने सर्जरी के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट कर हेल्थ अपडेट दी थी। इसी बीच, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल ने खुलासा किया कि कैंसर से जूझ रही दीपिका का सर्जरी के बाद हाल कैसा है।

सर्जरी के बाद किस हालत में है दीपिका कक्कड़

दीपिका और शोएब ने बताया कि अब वह ट्यूमर से मुक्त हो गई हैं। उन्होंने डॉक्टरों और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुश्किल समय में दीपिका की देखभाल की। ​​दीपिका ने यह भी बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और बताया कि उनका इलाज अभी भी जारी है। ताकि उन्हें कैंसर से भी मुक्ति मिल जाए। शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका को कुछ समय के लिए बाहर ले जाने का फैसला किया क्योंकि वह घर पर बोर हो रही थीं। व्लॉग में शोएब ने बताया कि दीपिका को बाहर ले जाने से पहले उन्होंने डॉक्टर से अनुमति ली थी। शोएब और दीपिका ने बताया कि उनकी रिकवरी काफी तेजी से हुई। लिवर कैंसर के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई है। दीपिका ने कहा अभी भी मुझे थोड़ा बहुत दर्द होता है और डर भी है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे ठीक होने में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है। लेकिन, सर्जरी के बाद एक बात साफ हो गई है कि हमें अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी कुछ भी हो सकता है।’

दीपिका की सर्जरी को लेकर शोएब ने किया खुलासा

शोएब ने व्लॉग में खुलासा किया कि दीपिका ने रोबोटिक सर्जरी करवाई है। उन्होंने कहा कि दीपिका के सी-सेक्शन कट को खोला गया और अंगों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने सर्जरी की और अब उनके सी-सेक्शन टांकों पर 5-6 बड़े गोलाकार टांके हैं। उन्होंने कहा, ‘वो घेरे में कैमरे के सामने रोबोट ने सर्जरी की।’ दीपिका ने कहा कि उनके मामले में रोबोटिक सर्जरी सफल थी। शोएब ने खुलासा किया कि रोबोटिक सर्जरी की वजह से दीपिका की रिकवरी जल्द हो पा रही है।’

ननद के बच्चे पर प्यार लुटाते दिखे दीपिका-शोएब

दीपिका और शोएब अपने बेटे रूहान के साथ एक मॉल गए और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखे गए। उन्होंने सबा के बेटे हैदर के लिए एक गिफ्ट भी खरीदा जो एक्ट्रेस ने अपनी ननद को घर जाकर दिया। बता दें कि दीपिका ने मुंबई में एयर होस्टेस के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से टीवी पर शुरुआत की और बाद में अगले ‘जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में नजर आईं। उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ से सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’ में भाग लिया। ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर उन्हें शोएब इब्राहिम से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम साथ में ‘नच बलिए 8’ में नजर आए थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *