झुग्गी के कमरे की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार सुपरस्टार, भाई की मौत से जुड़ी कहानी, बेटा भी है बॉलीवुड स्टार


Jackie Shroff
Image Source : INSTAGRAM
जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ आज 68 साल के हैं और अपनी धारदार एक्टिंग से तारीफें बटोरते रहते हैं। बीते दिनों हाउसफुल-5 में जैकी पुलिस अधिकारी का किरदार में दिखे थे। जैकी श्रॉफ आज एक झुग्गी के रूम को किराए पर लेना चाहते हैं और इसके लिए मुंह मांगी कीमत देना चाहते हैं। लेकिन फिर भी वो रूम जैकी श्रॉफ को नहीं मिल पा रहा है। इस कमरे की कहानी उनके भाई की मौत से भी जुड़ी है और खुद ही इसकी पूरी दास्तां सुनाई है। ग्लैमर की चमचमाती दुनिया में अपनी खास जगह बनाने वाले जैकी श्रॉफ की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं रही। तल्खियों और गरीबी में बचपन गुजारने वाले एक्टर झुग्गियों में अपनी मां और भाई के साथ रहा करते थे। लेकिन उनकी भाई की 17 साल में मौत हो गई थी, तब जैकी महज 10 साल के थे। झुग्गी के जिस कमरे में जैकी के भाई रहते थे वो कमरा आज भी है और वहां 4 लोग रहते हैं। जैकी आज भी वहां जाते हैं और यहां खड़े होकर पान खाते हैं। जैकी इस कमरे को किराए पर लेना चाहते हैं और इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने को भी तैयार हैं। लेकिन इस कमरे का मालिक उन्हें ये कमरा देने को तैयार नहीं है। 

कमरे को याद कर इमोशनल हुए जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने हाल ही में विक्की ललवानी के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया है। जैकी बताते हैं, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वे मुझे वापस नहीं दे रहे हैं। वह (मकान मालिक) सोचता है कि अगर वह मुझे यह दे देगा तो… मैं कहता हूं, ‘भाई, मैं इसे लेकर भाग नहीं जाऊंगा’। यह आदमी मुझे यह नहीं दे रहा है। मैंने उससे कहा कि मेरे पुराने कमरे का किराया जो भी मिल रहा है, अब वहां चार लोग रहते हैं, मैंने उससे कहा कि मैं उतना ही चुकाऊंगा जितना वे चार लोग दे रहे हैं। लेकिन वह देना नहीं चाहता।’ दरअसल इस कमरे में जैकी श्रॉफ खुद भी रहे हैं। जैकी श्रॉफ अपने बीते इंटरव्यूज में भी ये बता चुके हैं कि उनके भाई ही उनके हीरो रहे हैं। जैकी के भाई उनसे 7 साल बड़े थे और चॉल के असल जग्गू दादा थे। जैकी के मुताबिक उनके भाई अक्सर ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे। 

जिंदगी बचाने में हुई थी भाई की मौत

जैकी श्रॉफ के भाई की मौत भी किसी की जान बचाते हुए हुई थी। जैकी ने खुद कई बार इसकी कहानी बताई है। जिसमें जैकी बताते हैं कि एक इंसान समुद्र में डूब रहा था। जिसे बचाने के लिए जैकी के भाई ने छलांग लगा दी और डूबते व्यक्ति की जिंदगी बचा ली। लेकिन खुद लड़खड़ाने लगे और जैकी ने भी उनकी मदद के लिए एक केबल फेंकी। लेकिन केबल पकड़ने के बाद भी जैकी के भाई की मौत हो गई। जैकी की मां ने भाई की मौत के बाद ये कमरा उन्हें दे दिया। इस कारण आज भी जैकी श्रॉफ की इस कमरे से यादें जुड़ी हुई हैं। जैकी श्रॉफ आज भी झुग्गियों में रह रहे लोगों की अक्सर मदद करते नजर आते रहते हैं। 

आज बेटा भी है सुपरस्टार

जैकी श्रॉफ ने महज 10 साल की उम्र से ही मिल में काम किया और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की आर्थिक मदद की। इसके बाद बड़े हुए तो फैक्ट्री में  काम करने लगे और यहीं से मॉडलिंग का ऑफर मिला। बाद में सुभाष घाई की फिल्म हीरो से जैकी श्रॉफ को डेब्यू करने का मौका मिला और हिट हो गए। आज जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बड़े हीरो हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *