
शनाया कपूर
संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को उनकी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया की ये फिल्म विक्रांत मेसी के साथ बनी है और 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही शनाया कपूर ट्रोलर्स का शिकार हो रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शनाया ने अपने करियर की अब तक की जर्नी पर बात की जो लोगों को पसंद नहीं आई।
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शनाया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब तक मेरी जो भी यात्रा रही है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। चाहे शोहरत हो या दबाव, शोहरत के साथ कमेंट्स और आलोचनाएं भी आती हैं। मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया है, फीडबैक के तौर पर और इससे सीखा है, इससे आगे बढ़ी हूं। और मैं आज जो हूं, वह अपने माता-पिता की वजह से हूं। उन्होंने मुझे एक खास तरीके से पाला है। हां, मेरा माहौल ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे किसी और तरह से चाहती हूं क्योंकि आज मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं कौन हूं।’
करियर के उतार-चढ़ाव पर भी की बात
शनाया ने अपने करियर में उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शायद उन चीजों के साथ आता है जिनसे मैं आज यहां तक पहुंचने के दौरान गुजरी हूं। आज यहां तक पहुंचना अपने आप में एक यात्रा रही है। मुझे लगता है कि हर चीज किसी कारण से होती है, सब कुछ वैसा ही होता है जैसा कि कुछ महान होने के लिए होना चाहिए। मैं खुश हूं, मैं अपनी उंगलियां क्रॉस करके रख रही हूं।’ लेकिन Reddit यूजर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक कमेंट में लिखा था, ‘यहां संघर्ष करने वाला एकमात्र व्यक्ति मैं हूं और उसकी काल्पनिक यात्रा से जुड़ने में मेरी असमर्थता। वह जिस एकमात्र यात्रा पर गई है, वह उसके लिविंग रूम से फिल्म सेट तक की है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यात्रा ?? कब शुरू हुई बहन?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘दीदी।’ रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित, आंखों की गुस्ताखियां एक दृष्टिहीन संगीतकार (विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत) और एक थिएटर कलाकार (शनाया कपूर द्वारा अभिनीत) के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी बताती है। आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
शनाया कपूर
गाने को लेकर भी हुई थीं ट्रोल
बता दें कि शनाया कपूर ने अपने फिल्मी डेब्यू से पहले एक गाने में भी काम किया है। गुरु रंधावा के इस गाने में शनाया ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया। लेकिन इस गाने में शनाया लोगों का दिल नहीं जीत पाईं। बल्कि लोगों ने इस गाने के बाद भी शनाया को ट्रोल किया और एक्सप्रेशन लैस हीरोइन तक कह दिया था। अब शनाया को अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से काफी उम्मीदें हैं।