‘पंचायत 4’ के सचिव जी संग ऐसी है रिंकी की अनकही केमिस्ट्री, संविका ने किया खुलासा


Panchayat actress Sanvikaa and Jitendra Kumar
Image Source : INSTAGRAM
‘पंचायत 4’ के सचिव और रिंकी की केमिस्ट्री

पूजा सिंह जो अपने स्टेज नाम संविका से जानी जाती हैं। उन्होंने प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ में रिंकी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। जब से यह सीरीज रिलीज हुई है ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज की सिर्फ कहानी या कास्ट पर ही नहीं बल्कि लोगों का ध्यान सचिव जी और रिंकी की केमिस्ट्री पर है। उन्हें संविका और जितेंद्र कुमार की ऑन स्क्रीन क्यूट सी केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है। इसी बीच, रिंकी ने अब सचिव जी संग अपनी अनकही बॉन्ड के बारे में बात की है।

सचिव जी और रिंकी की बॉन्ड

न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में संविका ने अपने सह-कलाकारों जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के साथ उनके बॉन्ड के बारे में खुलासा किया। साथ ही ‘पंचायत’ के बाद से उनके जीवन में आए बदलाव और उनके सिनेमाई सपनों पर खुलकर बात की। संविका और जितेंद्र कुमार जो रिंकी और सचिव जी का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी और अनकही केमिस्ट्री के लिए प्रशंसक पसंद करते हैं। जितेंद्र के साथ अपने ऑन-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में बताते हुए, संविका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारे बीच एक बहुत ही प्यारी अनकही केमिस्ट्री है। हम ज्यादा बात नहीं करते, बस बुनियादी बातें करते हैं। लेकिन, हम काम करते समय एक-दूसरे को समझते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत ज्यादा रिहर्सल भी नहीं करते, बस टेक से पहले तालमेल बिठा लेते हैं। जीतू एक बहुत ही अच्छे को-एक्टर हैं। उन्होंने मुझे हमेशा शूट के वक्त सहज महसूस कराया है, मुझे कभी भी नया कलाकार जैसा महसूस नहीं होने दिया। हमारे बीच की खूबसूरत बॉन्ड शब्दों में नहीं बता सकते हैं। हालांकि, वह आपको स्क्रीन पर देखने को मिलती होगी।’

संविका ने प्रधान जी-नीना गुप्ता की तारीफ की

जब उनसे दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता के बारे में पूछा गया जो उनकी ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ उनकी बॉन्ड के बारे में भी बात की। संविका ने मुस्कुराते हुए कहा कि दिग्गज अदाकारा अपने सोशल मीडिया पर जितनी रंगीन हैं, ऑफ-कैमरा भी उतनी ही रंगीन हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, वह ऐसी ही हैं… बिल्कुल अपनी सोशल मीडिया की तरह! उन्हें अभिनय करना, सेट पर सजना-संवरना पसंद है। वह बहुत खुशमिजाज इंसान हैं, लेकिन साथ ही, वह काफी सख्त भी हैं। इसलिए, जब वह आसपास होती हैं तो हर कोई सावधान रहता है। लेकिन जब कोई समस्या होती है तो वह हमेशा मदद करती हैं और लोग इसके लिए उनका सम्मान करते हैं।”पंचायत’ के प्यारे प्रधान जी उर्फ ​​रघुबीर यादव के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, संविका ने बताया, ‘वह उन खुशमिजाज लोगों में से एक हैं , जिनसे मैं मिली हूं। आज भी, अगर आप उनसे मिलते हैं, तो वह आपको ऐसा महसूस कराएंगे जैसे वह आपको सालों से जानते हों। वह बहुत अच्छे इंसान है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *