
सैमसंग का तीन बार मुड़ने वाला फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Samsung अपने तीन बार मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन का प्रोटोटाइप कई टेक इवेंट में दिखाया है। इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन के बारे में नई डिटेल्स सामने आई है, जिसमें फोन के डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरे आदि के बारे में पता चला है। सैमसंग के पहले चीनी कंपनी Huwaei अपना ट्रिपल फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च कर चुकी है। वहीं, Xiaomi, Oppo जैसे ब्रांड्स भी ट्रिपल फोल्डेबल फोन पर काम कर रहे हैं।
सैमसंग का ट्रिपल फोल्डेबल फोन
टिप्स्टर PandaFlashPro ने अपने X हैंडल से इस फोल्डेबल फोन की डिटेल शेयर की है। यह फोन टाइटैनियम और एल्युमीनियम अलॉय का फ्रेम और चेसिस मिल सकता है। कंपनी फोन को ड्यरेबल बनाने के लिए मेटल फ्रेम का यूज करेगी ताकि मुड़ने पर फोन में किसी तरह की दिक्कत न हो सके। इसे Galaxy S Ultra फोन की तरह टाइटैनियम मटीरियल से बनाया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रिपल फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोससर पर काम करेगा। इस प्रोसेसर के साथ सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S25 सीरीज पेश की है। यह फोन 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इस फोन में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, यह फोन अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ नहीं आएगा। पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि सैमसंग के ट्रिपल फोल्डेबल फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) मिलेगा।
जानें कब होगा लॉन्च
Samsung के ट्रिपल फोल्डेबल फोन में सेल्फी के लिए 12MP का पंच-होल कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन के डिस्प्ले की साइज और बैटरी आदि की डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। यह फोन कार्बन-सिलिकॉन सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ आ सकता है। इस फोन को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।
सैमसंग अगले महीने 9 जुलाई को Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगा। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज का अपग्रेड होंगे। हुआवे की तरह ही सैमसंग भी अपने ट्रिपल फोल्ड होने वाले फोन को चीन और दक्षिण कोरिया जैसे सीमित मार्केट में लॉन्च करेगा। बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें –
DoT की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से ज्यादा सिम हुए बंद, 19 लाख वाट्सऐप अकाउंट पर लगा ताला