बिहार: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी जंग, फायरिंग के साथ ही चले जहरीले तीर, देखें वीडियो


बिहार के अररिया जिले में खूनी जंग

बिहार के अररिया जिले में खूनी जंग

बिहार के अररिया जिले के भरगामा थानाक्षेत्र के अकरथापा वार्ड नंबर सात में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी जंग का नजारा सामने आया। दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई और उसके बाद जहरीले तीर चले। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य लोग गोली और जहरीले तीर लगने से घायल हैं। रविवार को एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग के बाद जहरीले तीरों की बौछार की गई जिससे पूरे इलाके में  अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। 

देखें वीाडियो

जमीन विवाद के मामले में हुई गोलीबारी

घटना में एक युवक की मौत हो गई और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी है। मृतक की पहचान मो सलीका के बेटे मो गुलहयात के रूप में हुई है। इस हमले में जख्मी मो इकबाल ने बताया कि पूरा विवाद 5 एकड़ 44 डिसमिल जमीन का है जमीन स्वर्गीय महमूद आलम की है, जिसके दो बेटे और चार बेटियां है। जमीन को लेकर गांव के ही मो साबिर, मो मैनुद्दीन, मो जैनुद्दीन और मो आजम के साथ उनका पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दो बार मारपीट हो चुकी है।

पिछले साल भी हुआ था विवाद

पिछले साल 15 अगस्त को भी इस जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें हुई फायरिंग के बाद केस किया गया था और मामला अभी थाने में चल रहा है। कोर्ट ने ममहूद आलम के पुत्र औऱ पुत्रियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। दोपहर बाद जैसे ही वे लोग दोपहर खेत पर गए थे। इसी दौरान विरोधी पक्ष के मो साबिर, मो मैनुद्दीन, मो जैनुद्दीन और मो आजम 25 से 30 लोगों के साथ खेत पर पहुंचा। सबके हाथों में  लाठी डंडे, जहरीले तीर और पिस्तौलें थी। जब तक वे कुछ समझ पाते विरोधी पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी, जहरीले तीर चलने लगे और अफरातफरी मच गई। अफरातफरी में कई राउंड फायरिंग भी की गई है, जिसमें कई लोगों को गोलियां लगी है। किसी के पैर में गोली लगी है तो किसी के हाथ में गोली लगी है। कुछ लोग जहरीले तीर लगने से घायल हैं, सबका इलाज चल रहा है और इलाके में तनाव है।

(पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट) 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *